Friday, May 9

मजीठिया को मिली जमानत सच की जीत : मनप्रीत सिंह मन्ना

लुधियाना (संजय मिका,विशाल) – लुधियाना शिरोमणि अकाली दल के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को नशा व्यापारी मामले में मिली जमानत पर यूथ अकाली दल शहरी अध्यक्ष मनप्रीत सिंह मन्ना ने इसको सच की जीत बताया है। यूथ अकाली दल सदस्यों को संबोधित करते हुए मनप्रीत मन्ना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बदलाखोरी की नीति के साथ बिक्रम सिंह मजीठिया पर झूठा मुकद्दमा दर्ज करवाया था जिसकी सच्चाई मजीठिया को हाईकोर्ट से बतौर जमानत मिलकर पंजाब वासियों के सामने आ गई है। बिक्रम मजीठिया अब इस केस में पाक साफ निकल कर बाइज्जत बरी होंगे।गुरदीप सिंह गोशा की तरफ से अकाली दल छोड़ कर भाजपा में शामिल होने पर बोलते हुए मनप्रीत मन्ना ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल में दल बदलुओं के लिए कोई जगह नहीं है जोकि केवल कुर्सी के मोह में पंजाब की मां पार्टी अकाली दल को छोड़ देते हैं। इस अवसर पर गुरप्रीत सिंह बब्बल, अरविन्द्र सिंह रिंकू, गुरप्रीत सिंह बेदी, सतनाम कैले, नूरजोत मक्कड़, जतिन्द्र सिंह खालसा, इरशाद मलिक आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com