
- कहा, पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता का प्रत्यक्ष प्रमाण है भाजपा से टिकट पाने वालो की लंबी सूची
लुधियाना (विशाल, रिशव ) – जिला भाजपा सचिव नवल जैन ने विधानसभा पूर्वी से पार्टी टिकट पर चुनाव मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों की बढ़ती गिनती पर किस का सर्मथन करें व किस का सर्मथन न करे के सवाल का निदान करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पार्टी की तरफ से प्रत्याशी घोषित करने का इंतजार करे। जिसे पार्टी चुनाव मैदान में उतारे भाजपा कार्यकर्ता उसके कंधे से कंधा मिलाकर चलनें की तैयारी करें। उपरोक्त शब्दों का प्रगटावा नवल जैन ने भाजपा टिब्बा रोड मंडल की बैठक में उपस्थित स्थानीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए किया। उन्होने विधानसभा पूर्वी में बढ़ती उम्मीदवारों की दावेदारी पर कहा कि लोकतांत्रिक प्रकिया से टिकट मांगने का हर कार्यकर्ता को अधिकार है। मगर अंतिम फैसला पार्टी नेतृत्व के हाथ में है, किसे चुनावी मैदान में उतरना है। और किसे संगठन की जिम्मेंदारी सौंपनी है। टिकट के दावोदारों की तरफ मंडल व वार्ड स्तर पर बैठकों के चलते दौर के चलते कार्यकर्ता के दो पार्टो में फंसने की शंकाओ का निवारण करते हुए उन्होने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने के लिए प्रयासरत हर शख्स का स्वागत करें। मगर संभावित प्रत्याशी के तौर पर नहीं। पार्टी नेतृत्व जिस किसी को भी इस क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारेगा टिब्बा रोड मंडल उसे खुल कर सर्मथन देगा। उन्होने पार्टी चुनाव चिन्ह पर मैदान में उतरने के इच्छुक प्रत्याशियों से भी आग्रह किया कि वह मंडल व बूथ स्तर पर खुद को प्रत्याशी के तौर पर पेश करने की बजाए पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने को प्राथमिकता दें।