Friday, May 9

पंजाब निर्माण फंड में घपलेबाजी की हो सीबीआई जांच -राकेश कपूर

लुधियाना (विशाल, रिशव ) – भाजपा ने पंजाब सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये पंजाब निर्माण फंड के वितरण में कांग्रेसी विधायकों द्वारा की गई घपलेबाजी की सीबीआई जांच कराये जाने की मांग की है। आज पत्रकारो से बातचीत में पंजाब भाजपा की कार्यकारिणी के सदस्य राकेश कपूर ने कहा कि लुधियाना के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से इस फंड में घपलेबाजी किये जाने की शिकायते प्राप्त हो रही है असल में जो फंड को पाने के पात्र थे उन तक यह फंड नही पहँुचा और कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने इस फंड को अपने चहेतों में वितरित कर दिया। सरकारी नियमों के अनुसार यह फंड केवल एस.सी, पिछडी जातियों व आर्थिक रूप से पिछडे वर्ग के लोगो के घरों की मुरम्मत आदि के लिए दिया जाना था पंरतु दुख की बात है यह फंड उन लोंगो मेंं बांट दिया गया जो पहले से ही अच्छा व्यवसाय कर रहे है और जिनके पास पक्के मकान है।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com