Saturday, May 10

गुरद्वारा दुख निवारण साहिब में नाम सिमरण अभियास समारोह का श्रद्वा व सम्मान से आयोजन

लुधियाना (विशाल, अरुण जैन) : गुरद्वारा दुख निवारण साहिब में नाम सिमरण अभियास समारोह का आयोजन संगतों के भरपूर सहयोग से श्रद्वा व सम्मान से किया गया। गुरू की संगतों को गुरद्वारा साहिब के रागी जत्थों के अलावा बीबी गगनदीप कौर और बीबी सिमरन कौर ने गुरबाणी कीर्तन व गुरमति विचारों से निहाल किया। भाई रजिंदरपाल सिंह खालसा ने श्री जपुजी साहिब व श्री चोपई साहिब जी के पाठ संगतीें रूप मेें संगतों को सरवण करवाए। भाई गुरदास जी गुरमति मिशनरी कॉलेज और भाई बलविंदर सिंह ने मिलकर संगती रूप में श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ किए और संगतों को गुरबाणी से जोड़ा। ज्ञानी कुलविंदर सिंह ने श्री सुखमणि साहिब जी में से व्याख्या करके संगतों को निहाल किया। रागी जत्थों को जतिंदर सिंह रोबिन व रणदीप सिंह डिंपल ने सम्मानित किया। इस गुरमति समारोह में महासचिव अवतार सिंह,गुरप्रीत सिंह विंकल,कंवलप्रीत सिंह,कुलदीप सिंह दूआ,सतनाम सिंह,रजिंदरपाल सिंह,अमरजीत सिंह,,जगजीत सिंह,गुरिंदरपाल सिंह,अर्शदीप सिंह,हरदीप सिंह,गुरमीत सिंह,हरजोत सिंह,चन्नप्रीत सिंह व अरविंदर सिंह धंजल आदि उपस्थित थें। फोटो रागी जत्थे को सम्मानित करते हुए जतिंदर सिंह रोबिन व रणदीप सिंह डिंपल।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com