Friday, May 9

अगर तीसरी लहर से हमें अपना बचाव करना है तो वैक्सीनेशन जरूर लगवाएं: राजू बोहरा

लुधियाना (संजय मिंका) – फेडरेशन की ओर से सर्कुलर रोड गली नंबर 7 में करोना वैक्सीनेशन का कैंप राजू वोहरा की अध्यक्षता में लगाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेसी नेता मानिक डाबर उपस्थित हुए। इस मौके राजू बोहरा ने कहा कि अगर हमें करोना की तीसरी लहर से अपना बचाव करना है तो हमें वैक्सीनेशन अवश्य करवानी चाहिए। वैक्सीनेशन से ही करोना को हराया जा सकता है l मानिक डाबर ने लोगों को जागृत करते हुए कहा कि वह वैक्सीनेशन से घबराए नहीं। बल्कि अपने बचाव के लिए वैक्सीनेशन जरूर करवाएं। कैंप में 866 लोगों की वैक्सीनेशन की गई।इस अवसर पर सौरव पलटा, जसप्रीत जस्सा, विपन अरोड़ा, दीपक कश्यप,मनमीत सिंह,मनमोहन वोहरा, राजविदर कोर,चोपड़ा, रिंकू कपूर, कनवर पाल सिंह, दुष्यंत कोड़ा, केशव मेहता, सागर चोपड़ा, साहिल राजपूत आदि ने विशेष सहयोग दिया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com