
- श्री बालाजी सेवा संघ सोसाइटी (रज़ि) ने करवाया श्री बालाजी महाराज एवं श्री खाटू श्याम बाबा का वार्षिक उत्सव
लुधियाना (संजय मिका ) : हारे का तू है सहारा सांवरे ,हमने भी तुझको है पुकारा सांवरे तथा दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से आदि मधुर भजनों पर श्रद्धालु झूमे रहे थे | भक्त श्री बालाजी महाराज एवं श्री खाटू श्याम जी के सुंदर सजे दरबार में नतमस्तक हो मुरादें मांग रहे थे | मौका था श्री बालाजी सेवा संघ सोसाइटी की ओर से महालक्ष्मी पैलेस सुंदर नगर में करवाए गए श्री बालाजी महारज एवं श्री श्याम प्रभु खाटू वाले के वार्षिक उत्सव का | वार्षिक उत्सव का शुभारंभ सोसाइटी के सभी सदस्यो ने पूजन कर किया | श्याम बाबा ज्योति प्रज्ज्वल सोसाइटी के सभी के सदस्यों ने की।वार्षिक उत्सव में कांग्रेस विधायक सुरिदर डावर,सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुन्दर मल्होत्रा ,सेंट्रल कांग्रेस के ब्लाक प्रधान विपन अरोड़ा,भाजपा नेता प्रवीण बांसल ,माधोपुरी मंडल के प्रधान अमित जैन ,श्री श्याम चरण ट्रस्ट विश्वामित्र गुप्ता,प्रकाश सिंघानिया, राजेश सिंघल,श्री श्याम मासिक कीर्तन मंडल उमेश बजाज,संजय अग्रवाल ,योगेश जैन, अरुण जैन,दीपक कटारिया,राहुल शर्मा,श्री श्याम परिवार हरीश गर्ग,रिशू गर्ग,श्री बालाजी सेवा संघ सुंदर काड़ पाठ सेवा समीति, श्री बालाजी मित्र मंडल रामअग्रवाल, मनीष गुप्ता, राजू आदि विशेष रूप से शामिल हुए | सोसाइटी के सदस्यों ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया | उत्सव में प्रसिद भजन गायक सालासर से अजय पुजारी , हेमंत अग्रवाल,चैतन्य दधीच,गौरव शर्मा तथा आरती शर्मा ने श्री बालाजी महाराज एवं श्री श्याम प्रभु का गुणगान किया | उत्सव में श्री बालाजी महाराज एवं श्री खाटू श्याम जी का भव्य दरबार सजाया गया | इस मौके पर श्री बालाजी सेवा संघ सोसाइटी के शाम लाल गुप्ता,निरंजन दास गर्ग ,सुरिंदर पाल बांसल,राकेश विनायक (रोमी),प्रवीण महाजन ,विनोद मित्तल,सतीश गुप्ता ,अक्षय विनायक,चन्दर शेखर जैन,जे बी गुप्ता,मुकेश कुमार,पंकज सिंगला,प्रवीण बहल,राज पाल ,तजिंदर अरोड़ा,उपिंदर सिंह ठाकुर, करण गोगिया ,उदय कांत गुप्ता,दानिश अरोड़ा, सौरभ गुप्ता,अभिषेक गुप्ता आदि सदस्य मौजूद थे ।