Saturday, May 10

स्कैप पंजाब कराटे चैंपियनशिप 2022 आयोजित

लुधियाना (विशाल, रिशव ) – स्कैप पंजाब स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2022 का आयोजन महानगर के आईएमए हाल में किया गया।चैंपियनशिप में पंजाब भर से खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसकी अध्यक्षता प्रेजिडेंट गौरव सचदेवा व टूर्नामेंट इंचार्ज वाईस प्रेजिडेंट हिमेश गोयल द्वारा की गई।चैंपियनशिप का उद्धघाटन मुख्य अतिथि सुखविन्दर बिंद्रा( चेयरमैन पंजाब युथ डिवेलपमेंट बोर्ड) द्वारा किया गया।इस अवसर पर समाज सेविका मेनिका गुप्ता भी विशेष रूप से उपस्थित हुई जिनका आयोजक टीम द्वारा सन्मान किया गया।दो दिवसीय चली इस चैंपियनशिप में पठानकोट की टीम ने ओवरऑल ट्रॉफी जीती इसके साथ लुधियाना की टीम दूसरे व फिरोजपुर की टीम तीसरे स्थान पर रही।इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुखविन्दर बिंद्रा ने कहा कि युवा पीढ़ी विशेष कर लड़कियों को अपनी आत्मरक्षा के लिए स्पोर्ट्स में भाग लेना चाहिए और सरकार भी युवाओं को खेलों प्रति जागरूकता के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है और समय समय पर उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।मेनका गुप्ता ने कहा कि आत्मरक्षा के लिए आज युवाओ को आत्मरक्षा कौशल में निपुण होना चाहिए ।इस अवसर पर तजिन्दरपाल,सुनील कुमार,अर्जुन मशाल,गुरवंत सिंह सन्नी,प्रमोद यादव आदि उपस्थित हुए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com