Thursday, March 13

राहुल गांधी द्वारा बब्बर शेर कहा जाना वाला वर्कर आज हुआ मायूस

लुधियाना (संजय मिंका ) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ.प्रदीप अग्रवाल ने बातचीत के दौरान बताया कि इलेक्शन आ चुके है फिर भी आज ज्यादातर तो पार्टी के वर्कर निराश है वो खुलकर इस समय साथ नही चल रहे इसका सबसे बड़ा कारण जिन्ह वर्करो ने अकाली सरकार में 10 साल संघर्ष किया पार्टी के लिए मेहनत की 2017 पिछले इलेक्शन में मेहनत से सरकार बनाई उन्ही टकसाली वर्करो को दरकिनार करके विधायको ने अपने चहतो चमचो को खुश किया भ्रष्टाचार सट्टेबाज में लिप्त लोग ही वर्करो का शोषण कर रहे है राहुल गांधी का बब्बर शेर पार्टी की रीढ़ की हड्डी कहा जाना वाला वर्कर मायूस ज्यादातर तो पार्टी के वर्कर निराश है वो खुलकर इस समय साथ नही चल रहे यह एक बड़ा कारण होगा कि सरकार कांग्रेस की नही बन पाएगी सरकार मिलीजुली बनेगी या किसी को भी पूर्ण रूप से बहुमत नही मिलेगापंजाब प्रधान नवजोत सिंह सिधु का पंजाब के लिए विज़न अच्छा है पर उन्हें काम करने का सही तरीके से मौका ही नही मिला

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com