- बाबा मीना शाह ने कहा कि देश व समाज को बग्गा जैसे जनप्रतिनिधियो की है आवश्यकता
लुधियाना (विशाल, रिशव ) – हैबोवाल के ड्रीमलैड स्थित सिद्धपीठ मां नैयना देवी पिंडी स्वरूप मंदिर व दरबार श्री सचखंड लखा दे दाते दा में नतमस्तक होकर आम आदमी पार्टी के विधानसभा उतरी से उम्मीदवार मदन लाल बग्गा ने मां नैना देवी व लखदाता सरकार का आर्शीवाद लिया। गद्दीनशीन बाबा मीना शाह ने प्रार्थना कर बग्गा के उज्जवल भविष्य की कामना की। मदन लाल बग्गा ने मां नैयना देवी व लखदाता के दरबार की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि वह बतौर राजनितिज्ञ नहीं बल्कि सवाली बन कर दरबार में नतमस्तक हुए हैं। बाबा मीना शाह ने बग्गा की तरफ से समाज हित मे किए जा रहे कार्यो की प्रंशसा करते हुए कहा कि देश व समाज को ऐसे लोगो की ही जरुरत है जो कि निष्काम भाव से देश व समाज की भलाई के लिए 24 घंटे मौजूद रहें।