
लुधियाना (विशाल, राजीव) – आजाद समाज पार्टी पंजाब के प्रधान राजीव कुमार लवली ने 16 फरवरी को जगत गुरु श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश दिवस के चलते भारतीय चुनाव आयोग से पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख को 14 फरवरी से आगे बढ़ाने की अपील की है।पार्टी की एक हंगामी बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में लवली ने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग द्वारा पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख को 14 फरवरी तय किया गया है। लवली ने कहा कि 16 फरवरी को जगत गुरु श्री गुरु रविदास जी का प्रकाश दिवस है और पंजाब में बसती करीब 35 से 36 प्रतिशत एससी भाईचारे की आबादी श्री गुरुदास जी के प्रकाश दिवस के अवसर पर उनके पैतृक जन्मस्थल सीर गोवर्धनपुर, नजदीक बनारस माथा टेकने जाती है। इसके चलते उन्होंने भारतीय चुनाव आयोग से पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हेतु की तारीख 14 फरवरी से बढ़ाकर 20 फरवरी या किसी अन्य फेस के तहत तय करने की अपील की है, ताकि लोग अपनी धार्मिक आस्थाओं को पूरा करने सहित लोकतंत्र का महाकुंभ कहे जाने वाले चुनाव में भी सरगर्मी से हिस्सा ले सकें। इस बैठक में अन्य के अलावा मालवा जोन के इंचार्ज एडवोकेट इंद्रजीत सिंह, इंचार्ज दोआबा राम सिंह बलीना, वरुण कलेर, जिला अध्यक्ष जालंधर सतनाम सिंह बंबनीवाल, राहुल सिंह चीमा, प्रधान भीम आर्मी लुधियाना रवि राय, इंचार्ज फतेहगढ़ साहिब बहाल सिंह, लुधियाना केप्रधान इंद्रजीत सिंह कमालके भी मौजूद रहे।