
लुधियाना (विशाल, रिशव ) – महादेव सेवा दल ने कोरोना का खौफ दिखाकर बंद किए जिमों को तुरन्त खोलने की मांग करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी के स्वास्थय की संभाल के लिए जिम सेवाएं जरुरी हैं। जिमों को जरुरी सेवाओं में शामिल कर केंद्र व राज्य सरकार कोरोना से बचाव की गाइडलाइन जारी कर उन्हें तुरन्त खोलने के प्रावधान करे। महादेव सेवा दल के अध्यक्ष चेतन बवेजा ने कहा कि जब दिन के समय बाजार, दुकानें, माल्ज व सरकारी व प्राइवेट कार्यलय खुल सकते हैं। आधी कैपैस्टी के साथ सिनेमा हाल खुल सकते हैं। शराब के होटल, ढाबे, रैस्टोरैंट व नशा परोसने वाले शराब ठेकों व अहातों पर कोई पांबदी नहीं है। तो ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी कर जिम क्यों नहीं खुल सकते। पिछले कोरोना काल में भी कई महीनों तक जिम बंद रखने से इस कारोबार से जुड़े लोग आर्थिक तंगी से जूझते रहे। कोरोना काल में ज्यादातर जिम संचालक परिवार के गुजर बसर के लिए दो वक्त की रोटी को भी तरसते रहे। स्कूलों की फीस अदा न कर पाने के चलते बच्चे पढ़ाई से वंचित हो गए। आर्थिक तंगी व बाजार की देनदारियों से परेशान होकर कुछ एक जिम वालों ने आत्म हत्या का रास्ता तक चुन लिया। अब एक बार फिर से राज्य सरकार ने कोरोना का खौफ दिखाकर सबसे पहले जिम कारोबार को ही बंद करने के आदेश देकर पहले से ही परेशान इस कारोबार से जुड़े लोगो की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उन्होने केंद्र व राज्य सरकार से आग्रह किया कि वह गाइडलाइन जारी कर जिन खोलने के प्रंबद कर राहत प्रदान करे।