Friday, March 14

कांग्रेस विधायकों द्वारा “पंजाब निर्माण कोष” योजना में करोड़ों का घोटाला।

  • पक्षपात और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार 
  • गरीबो व जरुरत मंदो के लिए आयी राशि पर मारा डाका — अनिल सरीन

लुधियाना (विशाल, अरुण जैन) – केंद्रीय सरकार द्वारा पंजाब सरकार को उपलब्ध कीये गये पंजाब निर्माण फंड के वितरण में सनसनीखेज घपलेबाजी हूई है । यह आरोप लगाते हूए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवम् पंजाब में भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल सरीन व भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पेंदर सिंगल नें कहा कि इस योजना के तहत प्रत्येक विधायक कोj अनुमानित 15 करोड रुपये की राशि अपने क्षेत्र में जरूरत मंद लोगों को बांटने के लिए दी थी । सरकारी गाईडलांईस अनुसार पंजाब निर्माण फंड केवल एससी, पिछडी जातियों व आर्थिक तौर पर पिछड़े वर्ग के लोगों के घरों की मुरम्मत और ठीकठाक करने के लिए 10 हजार से 35 हजार रुपए  प्रति घर दिए जा सकते हैं । योजना के अंतर्गत लगभग 15-15 करोड़  सभी विधायकों को दिए गए । जहां तक लुधियाना उत्तरी विधानसभा क्षेत्र का प्रश्न है वहाँ के विधायक ने अनुमानित 5 करोड से अधिक की राशि लगभग 2200 लोगों को बांटी । श्री सरीन नें कहा कि पैसे देते समय पंजाब निर्माण फंड की 18 मई 2021 की गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा दी गई । उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के विधायक व कुछ अन्य नेताओं नें सहायता राशि वितरण में चर्म सीमा पर भ्रष्टाचार किया । उन्होंने इसे राशि को अपनी कमाई का साधन  बना  लिया। सरीन अनुसार ” सुनने में आया है कि यह खेल फिफ्टी – फिफ्टी में हुआ है अर्थात 50 प्रतिशत लाभार्थी का और शेष 50 प्रतिशत कांग्रेस के नेताओं का” ।  कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने इसके लिए फार्म भरे, विधायक ने लिस्ट को पास किया  और नगर निगम ने उसी लिस्ट के अनुसार चेक तैयार करके विधायक महोदय को दे दिए। इसमें बहुत बड़ी धांधली हुई है । सरीन नें कहा जब हमने लुधियाना नॉर्थ विधान सभा  की लिस्ट को खंगाला तो सब कुछ काला ही काला दिखाई दिया । उन्होने कहा कि ” जिन लोगों को यह चेक बांटे गए उनमें अधिकतर  कांग्रेस के नेता है, कार्यकर्ता  है या फिर उनके रिश्तेदार। सभी के पास  पक्के मकान है और सभी का अच्छा व्यवसाय और वह पंजाब निर्माण फंड की गाइडेंस के तहत आते ही नहीं है।” भाजपा नें यह आरोप भी लगाया कि गाइडलाइन  के मुताबिक यह फंड एक प्रॉपर्टी पर केवल एक ही  लाभार्थी को   दिया जा सकता था । लिस्ट के अनुसार अनेक जगह पर ऐसा मिला कि अनेक लाभार्थी एक ही मकान में एक ही परिवार के सदस्य है। उनके अनुसार लुधियाना नगर निगम  केवल अपने कार्यक्षेत्र में ही इस स्कीम के तहत जरूरत मंदों को राशि दे सकती है लेकिन इस लिस्ट को देखने पर ऐसा पता चला कि कुछ लाभार्थियों को यह चेक उन चहेतों को भी दिए गए  जो     फिलौर या अन्य स्थानों के रहने वाले हैं  जिनको लुधियाना मुनसिपल  कारपोरेशन दे ही नहीं सकती।  इस तरह से पंजाब निर्माण फंड में राशि बांटते हुए बहुत बड़ी धांधली हुई है। गरीब व जरूरतमंदो से विश्वासघात हूआ है । जो राशि गरीब लोगों के लिए दी जानी थी वह करोड़ों रुपये कांग्रेस के विधायक, नेताओं के रिश्तेदार व चहेते हड़प कर गये।   उन्होंने गरीबों का हक मारकर अपनी ।जेब भर ली। अनिल सरीन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मांग करती है की पंजाब निर्माण फंड में हूई धांधली की न्यायिक जांच हो तथा वार्ड स्तर पर लाभार्थियों के नाम की सिफारिश करने वाले कांग्रेस के कार्यकर्ता ,  पार्षद ,  विधायक तथा नगर निगम के अधिकारियों जिन्होंने यह राशि जारी करने  की मंजूरी दी उन सब के  खिलाफ केस दर्ज किया जाए तथा जिन्हें यह राशि दी गई है उनसे तुरंत रिकवरी की जाए । गलत तरीके से सरकारी धन ऐठने पर उन पर भी केस दर्ज किया जाए । यह सरासर सरकारी खजाने का दुरुपयोग , डाका व बहुत बड़ा स्कैंडल है । इस मौके पर भाजपा लुधियाना के महामंत्री राम गुप्ता ,कांतेन्दु शर्मा,हरगोविंद तिवारी आदि मौजूद थे। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com