
- कहा,पंजाब में खालिस्तानी लहर को सक्रिय कर रहे कट्टरपंथियों पर नकेल कसे केंद्रीय गृह मंत्रालय
लुधियाना (विशाल, रिशव ) :- शिव सेना बाला साहेब ठाकरे के पंजाब प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा ने सुप्रीम कोर्ट में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के मामले के सम्बंधित वकीलों को प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फ़ॉर जस्टिस की ओर से धमकियां मिलने का कड़ा रोष व्यक्त किया है।चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि हाल ही में शिव सेना ने इस बात का दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पँजाब दौरे के दौरान उनके काफिले को रोकने में खालिस्तानी ताकतों का हाथ हो सकता है जिसके बाद प्रधानमंत्री की सुरक्षा मामले में सुनवाई करने वाले पक्ष वकीलों को आतंकी संगठन सिख फ़ॉर जस्टिस की ओर से धमकियाँ देना इस बात का प्रमाण दे रहा है।चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि किसी भी सूरत में पहले ही एक दशक से ज्यादा आतंकवाद का संताप भुगत चुके पंजाब को पुनः आतंकवाद की भट्ठी में झौंकने के प्रयास को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।चड्ढा ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से जेलों में बंद खूंखार फांसी की सजा प्राप्त खालिस्तानी आतंकियों को फांसी पर लटकाने व् पंजाब में सक्रिय खालिस्तानी समर्थकों पर नकेल कसने की मांग की है।