- गुरदीप सिंह गोशा और प्रभजोत सिंह धालीवाल ने गुरु घर जाकर भगवान का शुक्रिया अदा किया और लड्डू बांटकर जश्न मनाया.
लुधियाना (विशाल, रिशव )- लुधियाना के जिलाध्यक्ष गुरदीप सिंह गोशा ने बिक्रम सिंह मजीठिया की जमानत पर बोलते हुए कहा कि आज सच्चाई की जीत हुई है, हमें भगवान और कानून पर भरोसा था कि बिक्रम सिंह मजीठिया पंजाब के लोगों के दिलों में राज करते हैं लेकिन कांग्रेस ने झूठ का सहारा लेकर गलत मामला बनाया पहले भी ऐसे मामले अकाली दल पर बनाए हमेशा मुंह की खानी पड़ी जब जब अकाली दल को दबाने की कोशिश की अकाली दल उतना ही उभर कर सामने आया,सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने हमेशा जनकल्याण का काम किया। नवजोत सिंह सिद्धू, सुखजिंदर रंधावा, चरणजीत सिंह चन्नी ने एक साजिश के तहत पंजाब को जहर घोलने की कोशिश की ओर मुंह की खानी पड़ी अब विरोधी सो नहीं सकते। विरोधी दीवार पर लिखा पड़े अकाली बसपा की सरकार आ रही है।