Thursday, March 13

पीएम की सिक्योरिटी में हुई चूक को लेकर भाजपाईयों ने दिया डीसी आफिस में धरना

लुधियाना (संजय मिका,विशाल) – भारतीय जनता पार्टी जिला लुधियाना के अध्यक्ष पुष्पेंदर सिंगल के नेतृत्व में भाजपा लुधियाना द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पंजाब फिरोजपुर दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई भारी चूक के खिलाफ लुधियाना के डी.सी.कार्यालय के बहार धरना पर्दर्शन किया गया और डी.सी.साहब को ज्ञापन सौपा गया इस मौके पर पंजाब भाजपा के महामंत्री जीवन गुप्ता, प्रदेश भाजपा के खजांची गुरदेव शर्मा देबी,प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता अनिल सरीन, एस.सी.मोर्चा पंजाब के अध्यक्ष राज कुमार अटवाल ,लुधियाना देहाती के प्रधान पवन कुमार टिंकू विशेष तौर से धरना पर्दर्शन में शामिल हुए और डी.सी.साहब को ज्ञापन सौपा भाजपा नेताओं ने इस दौरान डी.सी.साहब को अपनी चिंताओं से अवगत कराते हुए कहा कि इस प्रकार की घटना लोकतंत्र में स्वीकार्य नहीं है।भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंगल ने साफ कहा कि यह कोई सामान्य घटना नहीं है, बल्कि कांग्रेस की पंजाब सरकार की लापरवाही को दर्शाती है। इसके पीछे उसे कांग्रेस की मंशा पर भी शक ही पूरा यकीन है कि वह प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को विफल करने के लिए इस स्तर तक पहुंच गई। भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा की बुधवार को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में उस समय चूक हुई जब वह बठिंडा से हुसैनीवाला के लिए निकले थे। पुलिस क्लीयरेंस के बावजूद प्रधानमंत्री के रूट में कांग्रसियों ने धरना दिया हुआ था। इस कारण प्रधानमंत्री को हुसैनीवाला से 20 किलोमीटर पहले ही फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट रुकना पड़ा और उन्हें वापिस जाना पड़ा। भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा की पंजाब सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए। भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंगल ने बताया कि फ़िरोज़पुर रैली में लुधियाना से 300 बसों के साथ 250 कारें रवाना हुयी थी जिसको कांग्रेस के गुंडों ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया गया और कुछ कारे और कुछ बसे ही रैली स्थल तक पहुंच सकी। इस मौके पर भाजपा पंजाब उद्योग प्रकोष्ठ के दिनेश सरपाल,रमेश शर्मा,रेनू थापर,सुभाष डाबर,जिला महासचिव कांतेन्दु शर्मा,राम गुप्ता भाजपा की सीनियर नेता डॉ कमलजीत सोई,रविंदर वर्मा,राजेश गुप्ता,हरकेश मित्तल ,जिला उपाध्यक्ष सुनील मौदगिल,महेश शर्मा,अश्वनी बहल,हर्ष शर्मा,राजेश्वरी गोसाई,किरण शर्मा,योगेन्द्र मकोल,यशपाल जनोत्रा,जिला सचिव पंकज जैन,अमित डोगरा,नवल जैन,विक्की सहोता,संजय गोसाई,सरदार तरनजीत सिंह,कैलाश चौधरी,सुमन वर्मा,मीडिया सचिव डा.सतीश कुमार,कैशियर बॉबी जिंदल,मंडल प्रभारियों में धरमिंदर शर्मा,जज्बीर मनचंदा,चन्दन गुप्ता,दीपक गोयल,विशाल गुलाटी,मनु अरोड़ा,रमेश जैन बिट्टा,अंकित बत्रा, मनीष चोपड़ा,सुमित टंडन,और मंडलों के प्रधानों में गौरव अरोड़ा,हरीश सग्गड़,अमित मित्तल,हरबंश सिंह सलूजा,पंकज शर्मा,तीर्थ तनेजा,दीपक डडवाल,सुरेश गर्ग,विनय मित्तल,यशपाल वर्मा,युवा मोर्चा के प्रधान कुशाग्र कश्यप,अरजिंदर सिंह,अभिषेक सिंगल,सीमा शर्मा,मनिंदर कौर ,हरबंश लाल फैंटा,आईटी सेल के सह संयोजक हर्ष सरीन,सुरेंदर शर्मा,सुरेश मिगलानी के अतिरिक्त कई दिग्गज नेताओं सहित लुधियाना कोर ग्रुप के पदाधिकारी, प्रादेशिक पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य, प्रदेश मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य, प्रदेश व जिला प्रकोष्ठ टीम के पदाधिकारी,विधान आभा प्रभारी,जिला मोर्चा के पदाधिकारी,जिला प्रकोष्ठों के संयोजक व मंडलों के पदाधिकारी धरना पर्दर्शन में उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com