Wednesday, March 12

स्‍कोडा ऑटो इंडिया के लिए साल 2022 भारत में परिचालन का सबसे बड़ा वर्ष होगा

लुधियाना (संजय मिका,विशाल) – साल 2022 स्‍कोडा ऑटो इंडिया के लिये साल 2001 में भारतीय बाजार में इसके प्रवेश के बाद से उसके लिये सबसे बड़ा वर्ष साबित होने वाला है। लगातार हुए प्रोडक्‍ट लॉन्‍च कैम्‍पेन के इर्द-गिर्द बाजार पर केन्द्रित अपनी रणनीति और बिक्री के बाद के तथा ग्राहक को संतोष देने वाले कामों और देशभर में अपने नेटवर्क की मौजूदगी पर ध्‍यान बढ़ाने के साथ स्‍कोडा ऑटो इंडिया की योजना साल 2022 में अपने वार्षिक सेल्‍स वॉल्‍यूम्‍स को तीन गुना करने की है। कंपनी पिछले साल से मिली सकारात्‍मक गति का फायदा भी उठाना चाहती है। साल 2020 में स्‍कोडा ऑटो इंडिया की 10387 कारें बिकी थीं और साल 2021 में इसने 23,858 यूनिट्स की बिक्री कर 130% की तीन अंकों वाली वृद्धि हासिल की है। साल 2022 के लिये स्‍कोडा ऑटो इंडिया का लक्ष्‍य साल 2021 के सेल्‍स वॉल्‍यूम्‍स को तीन गुना करना है, जो साल 2025 के लिये 1,00,000 यूनिट्स के उसके मध्‍यावधि लक्ष्‍य के अनुसार है। नये साल की शुरूआत के साथ स्‍कोडा ऑटो इंडिया 10 जनवरी को नई कोडियाक लॉन्‍च करेगा, जो साल 2022 के लिये प्‍लान किये गये 6 प्रोडक्‍ट एक्‍शंस में पहला है। बिलकुल नई स्‍लाविया सेडान इस गति को जारी रखेगी। उपरोक्त जानकारी देते हुए स्‍कोडा ऑटो इंडिया के ब्राण्‍ड डायरेक्‍टर ज़ैक होलिस ने कहा, “यह बताते हुए मैं बहुत खुश हूँ कि साल 2021 स्‍कोडा ऑटो इंडिया के लिये वृद्धि का वर्ष रहा है। यह वृद्धि ग्राहक पर केन्द्रित एक मजबूत ब्राण्‍ड निर्मित करने के लिये टीम की प्रतिबद्धता और एप्रोच के कारण हुई है। महामारी से मिली चुनौतियों और विश्‍व में चिप की कमी के बावजूद स्‍कोडा ऑटो इंडिया ने अपना लक्ष्‍य नहीं छोड़ा और साल 2021 में 130% वृद्धि दर्ज की। हम इस गति को जारी रखेंगे और लगातार प्रोडक्‍ट एक्‍शंस के साथ उत्‍पादों की विविधतापूर्ण श्रृंखला पर केन्द्रित होंगे। इसके साथ ही हम ग्राहक संतोष के नये मापदंड स्‍थापित करना चाहते हैं और बिक्री पश्‍चात अनुभव को और भी समृद्ध बनाना चाहते हैं, जिसके लिये हमारे नेटवर्क का विस्‍तार जारी रहेगा और सेल्‍स वॉल्‍यूम को तिगुना किया जाएगा। मुझे विश्‍वास है कि इन कामों से वर्ष 2022 में स्‍कोडा ऑटो इंडिया एक भरोसेमंद कंपनी के रूप में स्‍थापित होगी। नये साल की शुरूआत के साथ हम उन लक्ष्‍यों की प्राप्ति के रास्‍ते पर हैं, जो हमने अपने लिये निर्धारित किये हैं और इससे भारत के लिये हमारी सकारात्‍मक प्रतिबद्धता का पता चलता है।”

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com