Thursday, March 13

लुधियाना के हल्का सेंट्रल से विधायक श्री सुरिन्द्र डावर द्वारा वार्ड नम्बर 52 में विभिन्न विकास कार्यों का किया गया उद्धघाटन

लुधियाना (संजय मिका ) – लुधियाना के हल्का सेंट्रल से विधायक श्री सुरिंदर डावर द्वारा आज हल्के में कई विकास कार्य आरंभ किए गए। जिसमें विधायक डावर द्वारा हल्के अधीन आते वार्ड नम्बर 52 में कम्युनिटी हाल के निर्माण कार्य का उद्धघाटन किया। इसके इलावा नया टयूबवैल लगाने का भी उद्धघाटन किया गया। इस मौके विधायक डावर द्वारा जानकारी देते बताया गया कि सड़क निर्माण कार्य जो उनके द्वारा आरम्भ किया गया है उसकी लागत करीब 57 लाख रुपये आएगी, वहीं कम्युनिटी हाल के निर्माण में 19 लाख रुपये की लागत बताई गई। इसके सकत ही अन्य निर्माण कार्यों और परियोजनाओं संबंधी जानकारी देते हुए श्री डावर ने बताया कि उनके द्वारा हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं, कि हल्के के लोगों को उच्च शिक्षा,उच्च स्वास्थ्य सुविधाएं, उच्च मनोरंजन सुविधाएं, अच्छी सड़कें, खुले जिम और खेल सम्बन्धी अन्य सुविधाएं प्रदान की जा सकें। श्री डावर ने कहा कि उनके द्वारा बुड्ढे नाले को ढकने का कार्य करने के बाद लोगों को जहां एक तरफ कूड़े ओर गंदी दुर्गन्ध से राहत मिली है, वहीं नाले को ढकने के बाद उन्हें चौड़ी सड़क का भी लाभ प्राप्त हुआ है। इस मौके श्री डावर के साथ सुनील आर्य, लक्ष्म जोधिया, राम चौहान, तिलकराज, पाषर्द सरदार गुरदीप सिंह नीटू, नन्नू बैंस, सुभाष चौहान, बद्री प्रसाद, धर्म पाल बाली सहित अन्य कई पार्टी सदस्य और इलाका निवासी मौजूद थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com