- माता विपनप्रीत कौर जी की अध्यक्षता में ट्रेन के माध्यम से रवाना हुआ संगत का जत्था
लुधियाना (विशाल, रिशव )- श्री हजूर साहिब दर्शनों के लिए माता विपनप्रीत कौर जी की अध्यक्षता में ट्रेन के माध्यम से सैंकड़ो श्रद्धालओं का जत्था लुधियाना रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ। विधानसभा उतरी से आप के उम्मीदवार मदन लाल बग्गा ने वाहेगुरु के समक्ष श्री हजूर साहिब की सफल यात्रा की अरदास कर माता विपनप्रीत कौर जी का आर्शीवाद लिया। इस दौरान बग्गा ने संगत के चरणों की धूल को माथे पर लगाकर उन्हें प्रसाद वितरित किया। बग्गा ने माता विपनप्रीत कौर जी की तरफ से धर्म के साथ जनमानस को जोडऩे के प्रयासों की प्रंशसा करते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों के दर्शन दीदार करने से लोक के साथ परलोक भी संवरता है। माता विपनप्रीत कौर जी ने बग्गा को आर्शीवाद देते हुए कहा कि धर्म बिना संसार के हर प्राणी का जीवन अधूरा है। इस अवसर पर हैप्पी बेदी, लक्की गिल्हौत्रा, गुरप्रीत सिंह बिन्द्रा, छोटू ढींगड़ा व दर्शन सिंह सहित अन्य भी उपस्थित रहे।Attachments area