- अकाली दल के वार्ड-47 में बतौर पार्षद चुनाव लड़ चुके गुरमीत सिद्धू व वार्ड अध्यक्ष अमरजीत सेठी आप में हुए शामिल
- अकाली दल में एक ही परिवार के इर्द-गिर्द घूमती राजनिति से दुखी टकसाली परिवार आप की तरफ कर रहें रुख : कुलवंत सिद्धू
लुधियाना (विशाल, अरुण जैन) – वार्ड-47 से अकाली दल के चुनाव चिन्ह तकड़ी पर पार्षद का चुनाव लड़ चुके गुरमीत सिंह सिद्धू व वार्ड अध्यक्ष अमरजीत सिंह सेठी पूरी टीम सहित आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। विधानसभा आत्म नगर से आप के उम्मीदवार कुलवंत सिंह सिद्धू ने अकाली दल छोड़ कर आप में शामिल हुए नेताओ व कार्यकर्ताओ का स्वागत करते हुए कहा कि अकाली दल में एक ही परिवार के इर्द गिर्द घूमती राजनिति से दुखी होकर पंजाब भर में अकाली दल से जुड़े टकसाली परिवार आप की तरफ रुख कर रहे हैं। विधानसभा आत्म नगर के वार्ड-47 से पार्षद का चुनाव लडऩे वाले गुरमीत सिंह सिद्धू व वार्ड प्रधान अमरजीत सिंह सेठी ने आप के परिवार में शामिल होने पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित प्रदेश नेतृत्व की तरफ से आम आदमी को सता की दहलीज तक पंहुचाने की निति ने उन्हें आप की तरफ आर्कषित किया है।