
लुधियाना (विशाल, रिशव ) – लुधियाना के गिनीज ब्राइडल एंड नेल स्टूडियो अकेडमी में सीख रहे लड़के और लड़कियों के लिए सर्टिफिकेट सेरेमनी का आयोजन डायरेक्टर पूजा तुली की अध्यक्षता में किया गया।अकेडमी में बच्चो को प्रोफेशनल मेकअप,हेयर और नेल आदि का कोर्स सिखाए जा रहा है।इस अकेडमी में लुधियाना के इलावा अमृतसर,जालंधर,चंडीगढ़,बंगलोर आदि से भी सीखने के लिए पहुंचे।विशेष रूप से मेकअप आर्टिस्ट गिन्नी तलवाड़ और उज्ज्वल तलवाड़ ने लाइव डिमोज़ देकर मेकअप,हेयर ओर नेल पर लाइव टिप्स दिए।पूजा तुली ने कहा कि हमारे अकेडमी में यंग लड़के और लड़कियों सीखने के लिए इसके लिए आते है ताकि वो अपने पैरों पर खड़े होकर अपना करियर बना सके।अकेडमी में आज लड़के और लड़कियों को सर्टिफिकेट दिए गए।