Thursday, March 13

प्रधानमंत्री मोदी का बिना रैली को संबोधन किए पंजाब की धरती से लौटना कांग्रेस सरकार के माथे से ना मिटने वाला कलंक : नवल जैन

लुधियाना (विशाल, रिशव ) – जिला भाजपा सचिव नवल जैन ने पंजाब के फिरोजपुर में रैली में शामिल होने जा रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को पंजाब सरकार की नाकामी से ज्यादा पंजाब में बढ़ते भाजपा के कदमों को रोकने की कांग्रेस की सोची समझी साजिश बताया। नवल जैन ने पंजाब के गोदी मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के बिना रैली में शामिल हुए वापिस लौटने को बारिश के कारण भीड़ न जुटने से जोडऩे के भाजपा नेतृत्व से किए जा रहे सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मीडिया से जुड़े कुछ एक लोग राज्य सरकार से हुई सुरक्षा में चूक पर पर्दा डालने के प्रयत्न कर रहे हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा का दायत्वि पूरी तरह से राज्य सरकार के कंधो पर है तो मुख्यमंत्री चन्नी को इसका जवाब जनता को देना होगा कि मौसम की खराबी के चलते मौके पर ही प्रधानमंत्री मोदी के सडक़ मार्ग से फिरोजपुर स्थित रैली स्थल पर पंहुचने की खबर प्रर्दशनकारियो तक कैसे पंहुची। प्रधानमंत्री मोदी जी की गाडिय़ो का काफिला लगभग 15 मिनट तक प्रर्दशनकारियो की मौजूदगी के चलते रुका रहा। शर्म की बात है कि इस दौरान राज्य की पुलिस मुट्ठी भर प्रर्दशनकारियो से रास्ता खुलवा कर प्रधानमंत्री को गंतव्य तक नहीं पहुंचा सकी। असलियत तो यह है कि प्रधानमंत्री के दौरे के बाद राज्य में बढ़ती भाजपा की लोकप्रियता से बौखला कर कांग्रेस सरकार ने जान बूझ सुरक्षा में चूक की है। उन्होने मोदी जी के बिना रैली को संबोधित किए पंजाब की धरती से वापिस लौटने को राज्य सरकार के माथे पर कलंक बताते हुए कहा कि राज्य सरकार की इस नाकामी का फल उसे आगामी चुनाव में जनता का कोपभाजन बन कर भुगतना पड़ेगा।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com