- धार्मिक गायक कुमार संजीव ने किया माँ भगवती का गुणगान
लुधियाना ( मदनलाल, गुलशन) नागपाल परिवार द्वारा बहादुर के रोड न्यू आजाद नगर में मे माता रानी का विशाल जागरण करवाया गया जिसमें जिसमें सनी सूफिया अमित ज्योति अतुल वह संध्या ने माता रानी का पूजन करवाया प्रसिद्ध धार्मिक गायक कुमार संजीव ने माता रानी का गुणगान किया उन्होंने शुक्र गुजारा तेरा,,, बरसाने जाएंगे राधा राधा आदि द्वारा गुणगान किया पार्षद सुखदेव बावा विजय कलसी पवन नागपाल ने मस्तक झुकाया परिवार ने मां आरती कर कंजक पूजन किया