Thursday, March 13

टेलिविज़न किंग है और हमेशा राजा की तरह शासन करेगा – बल्ले बल्ले टीवी सी.ओ.ओ. राकेश गुप्ता

लुधियाना (संजय मिका,विशाल) – आज का दौर ऐसा हैं जहाँ पहले कई सारे काम ऐसे थे जिनके लिए लोगों को बाहर जाना होता था, किन्तु अब वे काम उनके मोबाइल फोन से हो जातें हैं इसका सबसे बड़ा कारण हैं इन्टरनेट। आज हर एक व्यक्ति इन्टरनेट का उपयोग करता है और टेलीविज़न शोज की जगह अब वेब सीरीज ने ले ली हैं जिसके चलते ओटीटी प्लेटफॉर्म बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है। कोरोनावायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड ने भी अब अपनी फ़िल्में इन्हीं ओटीटी प्लेटफॉर्म में रिलीज़ करनी शुरू कर दी है। भले ही मनोरंजन का रुख डिजिटल माध्यम की ओर हो गया हो लेकिन टेलीविजन देखना का अपना ही मजा है यह कहना है बल्ले बल्ले टीवी चैनल के सी. ओ. ओ. राकेश गुप्ता का। हमारे साथ बातचीत करते हुए राकेश गुप्ता ने बताया कि आज कल भले ही मनोरंजन के लिए डिजिटल माध्यम की ओर रुख बढ़ रहा है, लेकिन अभी भी एक बड़ा घरेलू दर्शक वर्ग है जो मनोरंजन के लिए अपने टेलीविजन पर ही निर्भर है। आने वाले वर्षों में मनोरंजन के माध्यमों में और बदलाव आएगा लेकिन टेलीविजन मनोरंजन का एक भूला हुआ माध्यम नहीं बनने वाला है। मेरे जन्म से पहले ही मेरे परिवार के पास एक टेलीविजन सेट था, मुझे स्पष्ट रूप से याद है कि हम बहुत छोटे थे और हमारे पास ब्लैक एंड व्हाइट टीवी था जिसे लेकर हम बहुत उत्साहित थे। उसमें बहुत कम चैनल थे और वह एक एंटीना और डिश मैकेनिज्म पर काम करता था, जब हमने नया टीवी लिया जिसमें लगभग 100 चैनल के विकल्प थे।उसको देखकर हम सभी कहते थे कि यह पूरी तरह से वेस्ट है क्‍योंकि हम अधिक से अधिक 15 चैनल ही देख पाते हैं। मौजूदा समय की बात करें तो हमें पता ही नहीं कि कितने चैनल हैं।आजकल लोग मोबाइल और लैपटॉप का अधिक इस्तेमाल करते हैं लेकिन परिवार को एक साथ देखने के लिए टेलीविजन ही चाहिए। टेलीविजन ऐसा माध्यम है जिसे बहुत से लोग एक साथ देख सकते हैं। आज पूरा परिवार एक साथ बैठकर वेब कंटेंट नहीं देख सकता है, लेकिन टीवी शोज ऐसे हैं जिन्हें हम पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं। हमारा देश पारिवारिक देश है इसलिए टेलीविजन का अस्तित्व है। टेलीविजन कंटेंट हमेशा ही चलेंगे क्योंकि टेलीविजन दूसरे एंटरटेनमेंट माध्यमों की तुलना में सबसे मजबूत माध्यम है। हमारी जनसंख्या बहुत बड़ी है और इंटरनेट की पहुंच अभी भी अन्य देशों की तुलना में हमारे यहां बहुत कम है। पूरे देश में इंटरनेट का प्रसार लगभग असंभव है। हर घर में इंटरनेट होने का मतलब है परिवारों का आर्थिक रूप से मजबूत होना, तभी हम ओटीटी प्लेटफॉर्म देख सकते हैं। टेलीविजन की अपनी अलग जगह है। जिसे कोई भी नहीं ले सकता है। टेलीविजन किंग है और हमेशा राजा की तरह शासन करेगा।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com