Friday, March 14

हिन्दू-सिख व क्रिश्चियन भाईचारे के बाद मुस्लिम समाज ने वी फड़ी आप उम्मीदवार मदन लाल बग्गा दी बांह

  • समाज सेवक मोहम्मद सुहेल कुलबुल को आप ने सौंपी वार्ड-90 मुस्लिम विंग अध्यक्ष पद की कमान

लुधियाना (विशाल, रिशव ) –  विधानसभा उतरी में हिन्दू-सिख व क्रिश्चियन भाईचारे के बाद  मुस्लिम समाज ने भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मदन लाल बग्गा को खुला सर्मथन देने की घोषणा की। वार्ड-90 स्थित कुंदन में आयोजित बैठक में भारी संख्या में उपस्थित जनसमूह की उपस्थिति में मुस्लिम समाज के नेताओ ने बग्गा की बांह पकड़ कर उन्हें विधानसभा में भेजने का संकल्प किया। बग्गा ने आम आदमी पार्टी की नितियो से अवगत करवाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी एक मात्र ऐसा राजनितिक संगठन है, जो कि किसी धर्म विशेष को नहीं बल्कि हर वर्ग को साथ लेकर मान सम्मान देने की काबिलयत रखता है। आप का मकसद वोट लेकर सता सुख हासिल करना नहीं बल्कि भ्रष्ट सिस्टम को सुधार कर साफ-सुथरा प्रशासन हर नागरिक तक पंहुचाना है। अब तक पंजाब में बार-बार होने वाले सता परिवर्तन पर चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि राज्य की जनता अब की बार चेहरे बदलने के लिए नहीं सिस्टम बदलने के लिए आप को पक्ष में वोट करेगी। इस दौरान बग्गा ने मुस्लिम समाज के वरिष्ठ नेता मोहम्मद सुहेल कुलबुल को वार्ड-9 मुस्लिम विंग का अध्यक्ष नियुक्त कर उन्हें मुस्लिम समाज के हितों के लिए आप नेतृत्व तक सुझाव पंहुचाने की जिम्मेंदारी सौंपी। इस अवसर पर अब्दुल कादिर, मोहम्मद जुनेद कुलबुल , मोहम्मद खालिद जमाल,मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद असलम, सिराज अनवर, नौशाद आलम, मोहम्मद अंसर, मोहम्मद गियास, मोहम्मद रशीद, मोहम्मद अजमल, रिजवान अख्तारी , मोहम्मद नदीम, तजिन्द्र सिंह राजा व कमल बातिश सहित अन्य भी उपस्थित रहे। Attachments area

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com