Friday, May 9

वाक विद सिद्ध कार्यक्रम के तहत बंसत पार्क पंहुचे कुलवंत सिद्धू ने की खिलाडिय़ो,बुर्जुगों व सैर करने वाले लोगो के साथ मुलाकात

  • कहा, शुद्ध वातावरण व शुद्ध हवा उपलब्ध करवाना जन प्रतिनिधियो का प्रथम दायित्व

लुधियाना (विशाल, राजीव)- आम आदमी पार्टी के विधानसभा आत्म नगर से उम्मीदवार कुलवंत सिंह सिद्धू ने स्थानीय बसंत पार्क में वाक विद सिद्धू कार्यक्रम के तहत खिलाडिय़ो, बुर्जुगों व सैर करने वाले लोगो के साथ मुलाकात कर पार्क के नवीनीकरण सहित अन्य सुविधाए उपलब्ध करवाने पर विचार चर्चा की। इस दौरान उन्होने खिलाडिय़ो के साथ फुटबाल खेल का आन्नद भी उठाया। सिद्धू ने पंजाब में आप की सरकार बनने पर बसंत पार्क सहित विधानसभा आत्म नगर के सभी पार्को का कायाकल्प करवाने का भरोसा उपस्थित जनसमूह को दिलाया। सिद्धू ने पार्को में मिलने वाले शुद्धू वातावरण को मूलभूत सुविधाओं का अंग बताते हुए कहा कि अब तक की सरकारों व जन प्रतिनिधियो ने इस तरफ ध्यान तक नहीं दिया। जबकि मानव के स्वास्थय के लिए पार्को के रखरखाव की उतनी ही जरुरत है जितनी की शरीर को स्वस्थ रखने के प्रतिदिन तीन समय के भोजन की जरुरत है। इस दौरान उन्होने खिलाडिय़ो की तरफ से बताई सम्सयाओं पर विचार करते हुए कहा कि आप सरकार बनने पर उक्त समस्याओं के समाधान प्राथमिकता के साथ होगा। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com