Friday, May 9

राज्य स्तरीय धीआं दें लोहड़ी मेले संबधी मालवा सभ्याचारक की मीटिंग में तैयारियों का लिया जायजा

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- लुधियाना मालवा सभ्याचारक मंच पंजाब की मीटिंग महिला नेता रिंपी जौहर के निवास पर हुर्ई। जिसमें मंच के चेयरमैन कृष्ण कुमार बावा की हाजरी में 11 जनवरी को लुधियाना में आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय धीआं दें लोहड़ी मेले संबधी चल रही तैयारियों का जायजा लिया गया।बावा व मंच की महिला विंग की प्रधान बरजिंदर कौर ने बताया कि आज से 23 वर्ष पहले धीआं दीं लोहड़ी मना कर बेटे व बेटी के जन्म पर किए जाते मतभेद का खत्म करने का प्रयास किया गया। जो अब समाजिक चेतना की लहर बन गया है। उन्होंने बताया कि मेले में 101 नव जन्मी बच्चीयों को गुड़ व रिऊड़ी बांट कर खुशियां सांझीयां करेगे और बच्चीयों का विशेष सम्मान होगा।रिंपी जौहर व गुरमीत कौर सचिव ने कहा कि धीओं को मां की कुख में मारने वालों के खिलाफ 302 का मामला दर्ज हो ताकि ऐसे पाप की सोच वालों को सख्त सजा मिल सकें। उन्होंने बताया कि इस मेले के दौरान गिदे की रानी सर्बजीत मांगट अपनी शानदार पेशकारियों से रंगे भरेगे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com