Saturday, August 23

लुधियाना बहादुर के रोड स्थित फल मंडी में पुराने आढ़ती के फड़ पर कब्जे को लेकर फ्रूट मंडी आढ़ती एसोसिएशन ने कड़ा विरोध जताया

लुधियाना (विशाल,मदनलाल गुगलानी)-लुधियाना बहादुर के रोड स्थित फल मंडी में पुराने आढ़ती के फड़ पर कब्जे को लेकर फ्रूट मंडी आढ़ती एसोसिएशन ने कड़ा विरोध जताया है। एसोसिएशन ने इसकी शिकायत मार्केट कमेटी सेक्रेटरी और जिला मंडी अधिकारी से की और समस्या का हल न किए जाने पर बुधवार से मंडी बंद करने की चेतावनी दे डाली। दूसरी ओर, मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी ने मौके पर पहुंचकर आढ़तियों की बात सुनकर उन्हें समस्या के हल का आश्वासन दिया। हालांकि बाद में सारा मामला सुलझा लेने का दावा किया गया है।फ्रूट मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान कमल गुंबर ने बताया कि 14 नंबर फड़ पर पिछले 50 साल से लक्की फ्रूट कंपनी काम कर रही है। यह फड़ शुरू से ही उन्हें अलाट किया गया है। पिछले 2 साल से लक्की फ़्रूट कंपनी के मालिक बीमारी की वजह से वहां लगातार काम नहीं कर पा रहे थे। उनका बेटा थोड़ा थोड़ा काम कर रहा था। रविवार को एक नई कंपनी सिफ्ट ने लक्की फ्रूट कंपनी का बोर्ड उतार कर अपना बोर्ड टांग दिया और सामान भी रख दिया। कमल ने कहा कि किसी भी आढ़ती के साथ धक्केशाही नहीं होने दी जाएगी। अगर मार्केट कमेटी ने पुराने आढ़ती को फड़ पर कब्जा न दिलाया तो बुधवार से पूरी फ़्रूट मंडी बंद कर देंगे। लोकल मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी टेक बहादुर ने बताया कि मामले को सुलझा लिया गया है। पुराने आढ़ती लक्की फ्रूट कंपनी के पास ही फड़ रहेगा। कब्जा हटवा दिया गया है।वहीं, नई कंपनी सिफ्ट के इंदरपाल पाल सिंह का कहना है कि उन्हें मार्केट कमेटी ने जगह अलाट की है। यह फड़ पिछले दो साल से बंद पड़ा था। जब वह काम करने लगे तो अचानक पुराने लोग विरोध करने लगे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com