Wednesday, March 12

कपडे पर जीएसटी दर बढ़ाने का फैसला स्थगित होने का पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल ने किया स्वागत

लुधियाना (रिशव )- पंजाब पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल लुधियाना यूनिट की एक विशेष मीटिंग राज्य महासचिव सुनील मेहरा जिला प्रधान रविंद्र सिंह मक्कड़ महासचिव सुरिंदर अग्रवाल की अध्यक्षता में माता रानी चौक कार्यालय में हुई।जिसमे दिल्ली में हुई जीएसटी कॉउन्सिल की मीटिंग में कपडा पर 1 जनवरी 2022 से 5 % के स्थान पर 12 % जीएसटी लगाने के निर्णय को अगली मीटिंग तक स्थगित करने का राज्य महासचिव सुनील मेहरा ने स्वागत करते हुए इस निर्णय को बेहद तार्किक और वक़्त की जरूरत बताया !उन्होंने इस निर्णय का पंजाब के व्यापारियों की ओर से स्वागत करते हुए कहा की इससे देश के लाखों कपडा एवं फुटवियर व्यापारियों को राहत मिलेगी ! उन्होंने कहा जीएसटी कॉउन्सिल का यह निर्णय इस बात को दर्शाता है की किस प्रकार देश के सभी राज्यों के राजनेता अफसरशाही के हाथों की कठपुतली बने हुए हैं और कोई भी निर्णय लेने से पहले उसके गुण-दोष पर विचार तक नहीं करते हैं जबकि व्यापारियों एवं अन्य वर्गों से कोई सलाह मशवरा की बात तो बहुत दूर है !पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल ने इस मुद्दे को गत एक महीने से तेजी से पूरे देश में उठाया और वही केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीथारमन एवं केन्दीय वाणिज्य एवं कपडा मंत्री श्री पियूष गोयल ने व्यापारियों का कड़ा विरोध देखते हुए इसेअगली मीटिंग तक स्थगित करने का निर्णय लिया।मेहरा ने इसके पंजाब भारतीय जनता पार्टी पंजाब प्रधान अश्विनी शर्मा और महासचिव जीवन गुप्ता का हार्दिक आभार व्यक्त करता कि करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयास से ही सरकार ने इसे अगली मीटिंग तक स्थगित किया है। उन्होंने मांग की कि इस को पूरी तरह से रद्द किया जाना चाहिए क्योंकि वह पारी पहले ही आर्थिक बोझ तले दबे हुए हैं। जिलाध्यक्ष अरविंदर मक्कड़ महासचिव सुरिंदर अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी को लागू हुए चार साल से अधिक हो गए हैं और अभी तक जीएसटी एक स्थिर कर प्रणाली नहीं बन पाई है ! जीएसटी का पोर्टल भी सही तरीके से काम नहीं कर रहा है ! उम्मीदों के विपरीत जीएसटी कर प्रणाली में बेहद विसंगतियों के कारण यह बहुत ही जटिल कर प्रणाली बन गई है !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com