- विजेताओं में मिसेज पंजाब यूनिवर्स माछीवाड़ा की निधि शर्मा बनी,मिजेस पंजाब वर्ल्ड लुधियाना की इंदरप्रीत, मिसेज पंजाब एअर्थ सुमन लुधियाना से,मिसेज पंजाबन गुरप्रीत मोगा से और मिसेज फेस ऑफ पंजाब बलजीत कौर जालंधर की बनी
लुधियाना (विशाल, राजीव)- लुधियाना में नाइन टू नाइन एंटरटेनमेंट की तरफ से होटल रेडिसन ब्लू में मिसेज़ पंजाबन के ग्रैंड फिनाले 2021 का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों ने टेलेंट के साथ-साथ अपनी पंजाबियत ऐसी झलक प्रस्तुत की जिसकी तारीफ किए बिना कोई न रह सका। फिनाले में जगह पक्की करने के लिए राज्य भर से 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पहले दो राउंड मॉडलिंग के करवाए गए वहीं तीसरे राउंड में पंजाबनों के टैलेंट को रखा गया। जबकि अंतिम राउंड में प्रश्नोत्तर चले।इवेंट में गेस्ट के रूप में पंजाबी फिल्मों के एक्टर हॉबी धालीवाल,वेस्टीज कंपनी के डायरेक्टर दीपक सूद और प्रमोद पब्बी खास तौर पर पहुंचे। प्रतिभागियों के टेलेंट को जज करने के लिए एक्ट्रेस अमन नूरी,एक्टर गौरव नागपाल और स्मृति ओबेरॉय ने निभाई।इवेंट में 2019 की मिसेज पंजाब यूनिवर्स डॉ परल, मिसेज पंजाब वर्ल्ड रूमानी और मिसेज पंजाब एअर्थ सुखप्रीत ने विजेताओं को क्राउन पहनाया।इवेंट में विजेता 2021 मिसेज पंजाब यूनिवर्स का खिताब माछीवाड़ा की निधि शर्मा ने हासिल किया,मिसेज पंजाब वर्ल्ड इंदरप्रीत लुधियाना से,मिसेज पंजाब अर्थ सुमन लुधियाना से, मिसेज पंजाबन गुरप्रीत मोगा से और मिसेज फेस ऑफ पंजाब बलजीत कौर जालंधर से रही।बाकी प्रतिभागियों को भी अलग अलग सब टाइटल देकर नवाजा गया।इवेंट के संचालक परमिंदर सिंह और हरप्रीत कौर ने बताया कि मिसेज पंजाबन के 450 के करीब प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।प्रोग्राम में मिसेज पंजाबन सहित कई टाइटलो से प्रतिभागियों को नवाजा गया।उन्होंने कहा कि हर साल ही मिसेज पंजाब प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है और हर बार ही बेहतरीन रेस्पॉन्स शो के प्रति देखने को मिलता है।