Friday, May 9

पटियाला में आयोजित आप के शांति मार्च ने दिया अराजकता फैलााने वाली ताकतों के मंसूबो को सफल न होने देने का संदेश : बग्गा

  • विधानसभा उतरी से शांति मार्च में शामिल हुआ सैंकड़ो वालंटियरों का काफिला

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- आम आदमी पार्टी की तरफ से पटियाला में आयोजित शांति मार्च में शामिल होने के लिए सैंकड़ो वालंटियरों का काफिला विधानसभा उतरी से उम्मीदवार चौधरी मदन लाल बग्गा की अध्यक्षता में स्थानीय सलेम टाबरी से रवाना हुआ। मदन लाल लाल बग्गा ेने आप के संयोजक अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में आयोजित हुए शांति मार्च की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि हजारों वालंटियरो ने देश भक्ति के गीतों पर तिंरगे ध्वज लहरा कर पंजाब को अराजकता की तरफ धकेलने वाली ताकतों को साफ-साफ संदेश दिया कि राज्य की जनता शांतमय माहौल को बिगाडऩे वाली देश विरोधी ताकतों के मंसूबो को सफल नहीं होने देगी। उन्होने हजारों कुर्बानियां करके मिली अमन शांति को बरकरार रखने के लिए राज्य के हर नागरिक से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि हमें एकजुट होकर देश के बाहर बैठे अलगाववादी तत्वों व देश में मौजूद काली भेड़ो को बेनकाब करना होगा। अगर हम लोग सुचेत नहीं हुए तो चुनाव से पूर्व अराजकता फैलाने वाली ताकतें एक बार फिर साम्प्रदायिक्ता जहर फैलाने में सफल हो जाएंगी। जिसका खामियाजा हिन्दू-सिख रिश्तों में फूट के रुप में हमें भुगतना पड़ेगा।  

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com