लुधियाना (विशाल, राजीव)- जय श्री राम सेवा संघ की ओर से संकट मोचन श्री हनुमान जी महाराज का 13 वा विशाल जागरण और भंडारा प्राचीन हनुमान मंदिर ठाकुरद्वारा नौहरिया में महंत गौरव दास बाबा की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम से करवाया गया ! इस जागरण में सबसे पहले संघ के सभी सदस्यों की ओर से विधिवत पूजा अर्चना की गई ! इस जागरण में ज्योति प्रचंड की रस्म महंत गौरव बाबा द्वारा की गई ! इसमें स्टेज एंकरिग सुरेंदर बाबा ने की ! इस जागरण में बाला जी के भजनों का गुणगान प्रसिद्ध गायक आशु लाहोरिया द्वारा किया गया ! इस मौके भजन गायक आशु लाहोरिया ने बाला जी महाराज का भजन लाल लंगोटे वाला मेरा यार है हाथ में सोटे वाला मेरा यार है गाकर सभी भक्तों को भाव विभोर कर दिया ! इसमें संत समाज से प्राचीन संगला वाला शिवाला से महंत नारायण दास पुरी , मां कालका रथ सेवक संघ से भगत गुरप्रीत , जगराओं पुल संकट मोचन बाला जी मंदिर से पंडित बाबू राम , पंडित शिवम भारद्वाज , इलायची गिरी मंदिर से पंडित गौरव तिवारी ने आए हुए सभी भक्तों को अपना आशीर्वाद दिया ! इसमें मुख्य मेहमान के तौर पर विधायक सुरेंद्र डावर , पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला प्रधान व पार्षद अश्विनी शर्मा , पार्षद अनिल पारती , पार्षद पति विपन विनायक , पार्षद राकेश पराशर , कांग्रेसी नेता कपिल किशोर गुप्ता , पीयूष जैन , अंबर पारती , विक्की डावर , नवनीश मल्होत्रा , जिला कार्यकारिणी सदस्य डिंपल राणा , महिला कांग्रेस नेत्री मनीषा कपूर , भानु कपूर , आम आदमी पार्टी हल्का सेंट्रल से अशोक पराशर पप्पी , भाजपा नेता प्रवीण बांसल , दविंदर जग्गी , हर्ष शर्मा , महेश दत्त शर्मा , उमादत्त शर्मा , पुष्पिंदर सिंघल , भाजपा प्रकोष्ठ सैल से दिनेश सरपाल , चिराग बत्रा , भाजपा नेता राकेश कपूर , दिनेश तुली , मनु अरोड़ा , कन्वीनर जिला भाजपा आईटी व सोशल मीडिया से गोल्डी सभरवाल , श्री रामलीला कमेटी दरेसी से कमल बस्सी , कमल मरवाहा , श्री बांके बिहारी सेवा परिवार से अजय सचदेवा , महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी से नीरज वर्मा , हर हर महादेव शिवरात्रि महोत्सव कमेटी से अश्विनी वहल , नौजवान सेवा संघ से रोहित कुमार , श्री बालाजी सेवा संघ से राजू बांसल , अनिल जगोता , श्री हनुमत सेवा संगीत परिवार से मनमोहन भट्ट , नीम वाला चौक स्थित श्री रिद्धि सिद्धि विनायक मंदिर से जौनी महेंद्रु , पंडित विजय शर्मा , बब्बी गुरु जी , शिव सेना नेता राजीव टंडन , गोरा थापर , दिलीप ग्रोवर , राजीव अरोड़ा , सचिन गुप्ता , हिंदु तख्त से वरुण मेहता , लुधियाना यूथ फेडरेशन से राजू वोहरा , शिव सेना हिंदुस्तान से बॉबी मित्तल , इंसानियत एक धर्म से रोहित साहनी , साहिल खुराना , नीलकंठ महादेव सेवा सोसायटी से जितेंद्र सलूजा , शिरोमणि अकाली दल से सरदार बलजीत सिंह छतवाल , आर डी शर्मा , राजेश शर्मा मिंटू , रिंकू दत्त , अविनाश सिक्का , संदीप चड्ढा , महादेव सेना पंजाब से लक्की कपूर , लालजी आर्ट , इलाइची पान वाला , अवनीश मित्तल , लविश सूरी आदि उपस्थित हुए ! इस अवसर पर आए हुए सभी मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ! जागरण की समाप्ति पर ठाकुरद्वारा के आरती सेवा संघ की ओर से ढोल नगाड़ों के साथ बाला जी महाराज की महाआरती की गई ! इस अवसर पर चेयरमैन महंत गौरव दास बाबा , प्रधान दिनेश जैन चौधरी , मोंटी मेहरा , तीझण मेहता , विजय गर्ग , नितिन मेहरा , लवनीश गर्ग , दीपांशु जैन , राकेश कुमार , मनुज पुरी , योगेश मित्तल , अंकुश बॉंसल , मोहित वर्मा , साहिल तुली , अभिषेक कांसल , विकास सैनी , रोहित शर्मा , राज कुमार , प्रदीप शर्मा , सिमरनजीत सिंह , करन धिमान , मुन्ना कुमार , अनुज शर्मा , मोहित गोयल , राज मिश्रा , पंकज अरोड़ा , सन्नी पाहवा , पवन शर्मा , वासु कपूर आदि उपस्थित थे !
Previous Articleकांग्रेस सरकार के कान विरोध प्रदर्शन से खुलेंगे डंग,पाली,गोशा