Thursday, March 13

विधानसभा आत्म नगर की आत्मा रो-रो कर विकास न होने की बता रही दास्तान : कुलवंत सिद्धू

  • कांग्रेस की नितियो से दुखी राजीव कालिया हुए आप में शामिल

लुधियाना (विशाल, रिशव ) – विधानसभा आत्म नगर में आम आदमी पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए मजबूत बूथ-मजबूत आप कार्यक्रम के तहत वार्ड-34 स्थित गुरु नानक कालोनी व करनैल सिंह नगर ब्लाक-बी में आप नेता इंद्रजीत सिंह, सर्कल अध्यक्ष मलकीत सिंह और वार्ड अध्यक्ष प्रमिन्द्र सिंह की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। आप के विधानसभा आत्म नगर से उम्मीदवार कुलवंत सिद्धू विशेष तौर पर बैठक में शामिल हुए। सिद्धूू ने बूथ स्तर पर कार्यरत पार्टी के वालंटियरों की पीठ थपथापते हुए कहा कि बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती से ही स्थानीय निकाय से लेकर केंद्र व राज्य में सता का रास्ता खुलता है। दिल्ली व चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के सता की दहलीज पार करने में बूथ स्तर के कैडर का विशेष योगदान रहा है। विधानसभा आत्म नगर में विकास की दुर्दशा पर बोलते हुए उन्होने कहा कि विधानसभा आत्म नगर की आत्मा रो-रो कर सता सुख हासिल करने वाले विधायक को कोस रही है कि यहां कि जनता ने जिस शख्स को वोटों के रुप में टोकरे भर-भर कर प्यार दिया। उस शख्स ने क्षेत्र के विकास की बजाए अपने व अपने परिवार का ही विकास किया। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की नितियो से दुखी होकर जमीनी स्तर के कार्यकर्ता राजीव कालिया ने कुलवंत सिद्धू की मौजूदगी में आप में शामिल होने की घोषणा की। सिद्धू ने राजीव कालिया का स्वागत करते हुए कहा कि परम्परागत राजनितिक दलों में जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओ को मान-सम्मान नहीं मिलता। इस अवसर आप नेता इंद्रजीत सिंह, मलकीत सिंह, टहल सिंह, सोनू जी, अमनदीप कौर, महिन्द्र कौर, किरणपाल, काका राजवीर सिंह सहित अन्य भी उपस्थित रहे। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com