लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- श्री आत्म वल्लभ जैन कॉलेज, लुधियाना के विद्यार्थियों ने हाल ही में एम.कॉम सेमेस्टर II के घोषित परिणामों में शानदार नतीजों से कॉलेज की गरिमा को बढ़ा दिया। पंजाब यूनिवर्सिटी के द्वारा एमकॉम सेमेस्टर II के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं एम कॉम सेमेस्टर- II की प्रगति ने पंजाब यूनिवर्सिटी में 97.92% अंकों के साथ पहला स्थान, महक अरोड़ा ने 95.92% अंक हासिल करके पंजाब यूनिवर्सिटी में चौथा स्थान और कॉलेज में दूसरा स्थान, तरुण जेराथ ने 95.28% अंक हासिल कर यूनिवर्सिटी में छठा स्थान और कॉलेज में तीसरा स्थान हासिल किया। निखिल ने 94.78 % के साथ पंजाब यूनिवर्सिटी में सातवां स्थान हासिल किया। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अभिभावकों एवं टीचर्स के अथक प्रयासों, मेंटरशिप और सहयोग को दिया ।कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री. अशोक जैन; महासचिव, श्री. नरिंदर जैन; प्रशासनिक सचिव, श्री. अविनाश जैन; प्रबंधक, श्री ललित जैन; श्री राजेश जैन (राजा); समन्वयक एस. एचआर सैनी और कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ संदीप कुमार ने शानदार परिणाम देने के लिए विद्यार्थियों और टीचर्स को मुबारक दी । उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और भविष्य में भी उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया ।
Previous Articleविधानसभा उतरी की जनता ढंूढ रही है विधायक पांडे की तरफ से वर्ष-2017 में शुरु की 10 रुपये में भोजन थाली देने वाली मोबाइल वैन : बग्गा
Next Article आसपास के गांवों के सैकड़ों लोगों ने करवाया चेकअप