Friday, May 9

लुधियाना की एनजीओ उड़ान की तरफ से एक मीटिंग में नई टीम का चयन भी किया गया

लुधियाना (विशाल, रिशव )- लुधियाना की एनजीओ उड़ान की तरफ से सॉर्केट हाउस में एक मीटिंग का आयोजन किया गया।मीटिंग के दौरान नई टीम का चयन भी किया गया।विशेष रूप से मुख्य मेहमान के रूप में पार्षद राशि अग्रवाल और मनीषा कपूर खास तौर पर उपस्थितस् हुए। नई टीम में मनु ग्रोवर को उडान का अध्यक्ष चुना गया।सीमा बतरा को उपाध्यक्ष नलिनी अरोड़ा को प्रधान निरजन को उपप्रधान रमा शोरी को डायरेक्टर उमा को सह डायरेक्टर बिंदिया मदन को जनरल सेक्रेटरी काजल खोसला को इवेंट मैनेजर पुनीत बांसल को कोषाध्यक्ष अंजलि नरिंदर जीत संधू अनिल कुसुम ग्रोवर को यूनिट इंचार्ज अमरजीत को प्रोग्राम कोदिनेटर, राघव ओर अनुज को मीडिया इंचार्ज नियुक्ति किया गया।मोके पर एडवोकेट जतिंदर खुराना, अमित अरोड़ा, दलजीत, शमा, नेहा गम्भीर, विक्की सिगला, परम, नरिंदर जीत बावा, विजय, राजीव चौधरी, चरनजीत को एडवाइजरी टीम में नियुक्त किया गया। टीम के सदस्य आए हुए मेहमानो अशोक,ज्योति मदान, शम्मी बिन्दरा, नीता सूद, मीनू अग्रवाल, कमलज्योति, सीमा,रुचिका,मेधा, डेजी छाबड़ा,भारती सचदेवा, शारदा शर्मा,मीनाक्षी शर्मा, अशोक मोदगिल, परवीन मोदगिल, धवन भल्ला,भारत भूषण, सुनीष जिंदल, राजेश कपूर, संजीव गुप्ता, रमा अग्रवाल, हरकेश मित्तल, मानसी खोसला आदि का स्वागत किया गया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com