Friday, May 9

स्लम एरिया के बच्चों को गर्म स्वैटर,जूते,फ्रूट्स व गर्म दूध बांटा

लुधियाना (विशाल, रिशव )- शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में विश्व सत्संग सभा रजि: की तरफ से भाई मन्ना से नगर में स्लम एरिया के बच्चों को गर्म स्वैटर,कैप्स व जूते,गर्म दूध व फ्रूट्स बांटे गए।समारोह सतगुरु ठाकुर दलीप सिंह जी के दिशानिर्देशानुसार रणजीत कौर की अध्यक्षता में किया गया।बच्चों को दी गई सामग्री की सेवा का सौभाग्य जसवीर सग्गू व गुरदीप सग्गू परिवार को प्राप्त हुआ।इस अवसर पर मुख्य रूप से सतगुरु ठाकुर दलीप सिंह जी के सचिव नवतेज सिंह अपनी धर्मपत्नी हरपाल कौर के साथ पहुंचे व बच्चों को गर्म ढूध व फ्रूट्स दिए।इस अवसर पर नवतेज सिंह ने कहा कि वह सतगुरु श्री गुरु गोविंद सिंह पातशाह जी की शिक्षाओं का स्मरण करते हुए स्लम एरिया के बच्चो को निशुल्क शिक्षा मुहैया कराई जा रही तांकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो।इस अवसर पर रणजीत कौर ने कहा कि दशम पातशाह जी के चार साहिबजादों की शहीदी पर नन्हे बच्चों ने कविताएं सुनाई और धर्म के मार्ग पर चलने का प्रण लिया।उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ उनका पूरा स्टाफ बच्चों को अपनी संस्कृति के प्रति भी जागरूक कर रहा है उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त उनकी सभा द्वारा दानी सज्जनों की मदद से बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए स्कूल में एडमिशन दिलाई गई है और उनकी शिक्षा का सारा खर्चा किया जा रहा है क्योंकि सतगुरु ठाकुर दलीप सिंह महाराज जी का एक ही उद्देश्य है कि शिक्षा से कोई वंचित न रहे और हम सभी अपने सतगुरु जी के उद्देश्य को पूरा करने का प्रयास कर रहे है ।इस अवसर पर गुरप्रीत कौर,जसबीर कौर,स्वर्ण कौर,मनिंदर सिंह,सरूप सिंह आदि उपस्थित हुए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com