Thursday, March 13

ड्रग्स माफिया की तर्ज पर रेप माफिया से जुड़े विधायक को भी जेल की सलाखों के पीछे पंहुचाने में फुर्ती दिखाएं मुख्यमंत्री चन्नी : कुलवंत सिद्धू

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- विधानसभा आत्म नगर से आप के उम्मीदवार कुलवंत सिंह सिद्धू ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी,कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू और मंत्री भारत भूषण आशू की पर दुष्कर्म के केस में फंसे विधायक सिमरजीत सिंह बैंस को सरंक्षण देने के आरोप लगाए। सिद्धू ने पुलिस प्रशासन से इंसाफ न मिलने पर पीडि़ता की गुहार पर सिमरजीत सिंह बैंस पर स्थानीय अदालत के आदेशो पर दर्ज हुई दुष्कर्म की एफआईआर पर पुलिस ने कारवाई करने की बजाए विधायक को संरक्षण देने को ही प्राथमिकता दी। यह सब खेल सता पक्ष से जुड़े मंत्री की बैंस ब्रदर्ज के साथ निभाई जा रही दोस्ती के चलते हो रहा है। आम नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी व कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू से सवाल किया कि वह राज्य में फैले ट्रांस्पोर्ट माफिया, ड्रग्स माफिया, रेत माफिया के खिलाफ तो खुल कर हो हल्ला मचा रहे हैं। मगर सता पक्ष के संरक्षण में फल-फूल रहे रेप माफिया को सरंक्षण देकर बहू-बेटियो की इज्जत उतारने वाले विधायक को जेल की सलाखों के पीछे पंहुचाने में देर क्यों कर रहे हैं। उन्होने पिछले दिनों पंजाब सरकार की तरफ से अदालती आदेशों का इंतजार किए ड्रग्स माफिया से जुड़े एक पूर्व मंत्री पर कारवाई करने की प्रंशसा करते हुए कहा कि दुष्कर्म के मामले में पुलिस प्रशासन अदालती प्रकिया की आड़ में विधायक बैंस को क्यों बचा रहा है। इस दौरान उन्होने पहली बार वोट डालने वाले वोटरो के कार्ड बनवाए व उन्हें परम्परागत झूठे वायदे करने वाले राजनितिक दलों के झांसे में न आने के लिए सुचेत किया। इस अवसर पर मंगत नाथ बाली, संदीप बिडलान, ज्योति कुमारी, ममता, राधा, हमीदा खातून, रवि शंकर, पाला, प्रदीप, जोगिन्द्र धीगान सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com