Friday, May 9

जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना 137 वा स्थापना दिवस झंडा फैहरा कर और मिठाईया बाँट कर मनाया गया

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना    ( शहरी ) के दफ्तर मे जिला अध्यक्ष श्री अश्वनी कुमार शर्मा की अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी का 137 वा (1885-2021) स्थापना दिवस झंडा फैहरा कर और मिठाईया बाँट कर मनाया गया और अश्वनी शर्मा ने सभी को बधाईआ देने के बाद बताया कि कांग्रेस पार्टी की स्थापना अंग्रेज़ों के राज में 28 दिसंबर 1885 को 72 व्यक्तिओ द्वारा हुई जिसमे प्रमुख थे,एलन ओकटावीन हुयुम (थिसोफिकल सोसाइटी )के प्रमुख सदस्य दादा जी भाई नोरोजी और दिनशा इडुलजी वाचा इत्यादि, और कांग्रेस के बहुत से सदस्यों ने देश कि आजादी के लिए अपने प्राणो की आहुति दी और तासीहे सहे और जेले काटी और गाँधी जी,पटेल जी,अम्बेडकर जी, जवाहर जी, शास्त्री जी,इंदिरा जी,राजीव जी,मनमोहन सिंह जी जैसे अनेको काबिल और शूरवीर सदस्य दिये जिन्होंने अपने से ज्यादा देश को को महत्व दिया और देश का गौरव बढ़ाया और कुछ हस्ते हस्ते अपनी जान की परवाह किए बिना अपनी क़ुर्बानिया दे गये, पर देश पर आन नहीं आने दी, आओ आज उन शूरवीरो को सालामी दे, जिन्होंने अपने प्राणो की आहुतिया दी पर इतिहास के पनो पर उनका नाम भी नहीं आया, यह है कांग्रेस पार्टी का इतिहास और आज जो अपने आपको देश भगत बता देशभक्ति का पाठ हमें पढ़ा रहे है, उनका आजादी की लड़ाई में रति भर भी योगदान नहीं और उनके वह सावरकेर जिन्हे वह अपना आदर्श मानते है, वह देश का क्या स्वारेंगे क्योंकि जिसे यह अपना आदर्श मानते है और वीर कहते है वह अपने प्राणो की खातिर अंग्रेज़ों से माफिया मांग कर रिहा हुआ था, एक तरफ इनकी पार्टी का इतिहास है  और दूसरी और यह कांग्रेस पार्टी के इतिहास का क्या क्या मुक़ाबला करेंगे.जिन्होंने ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष की जगह पी ऍम केयर फण्ड खोल दिया फण्ड इकट्ठा किया और इधर हमारे चनी साहिब सिद्धू जी के नेतृत्व जनता के हक में हर बाल पर छके पे छका जड़ छकों की झड़ी लगा दी है, जिनकी गिनती गिनवानी भी मुश्किल है, 2 किलोवाट लोड तक घरेलू बिल माफ,7 किलोवाट वाले घरेलू उपभोगताओं को बिजली के रेट 3 यूनिट कम किए, लाल लकीर के अंदर मालिकाना हक मेरा घर मेरे नाम योजना, मिशन मोड में ग्रामीन क्षेत्रो के योग्य परिवारों को 5 मरले तक के प्लाट अलाट जैसी अनेको योजनाओं को पारित किया जिनमे से कुछ राज्यपाल जी के पास साइन के लिए पढ़ी है, जिनके लिए पिछले दिनों चनी साहिब और हमारे मंत्रिओ को पिछले दिनों जाना पढ़ा ताकि वह लागू हो सके, ताकि जनता को पता चले कि कांग्रेस पार्टी लारे नहीं लगाती सच में करके दिखाती है, आज मुख्य रूप से उपस्थित थे -लीना टपारिया, डिम्पल राणा, राजीव राजा, सुशील प्राशर, शीला मसीह, मुनीश शाह, विपन अरोड़ा, संजय शर्मा, बनू बहल, समीर शर्मा, वी के अरोड़ा, मनीषा कपूर, अलका मल्होत्रा, रोमी मोम, रोशन लाल, हर्बन्स पनेसर, टी आर यादव, सुरिंदर शर्मा, गुरनाम सिंह कलेर, जसबीर लवण, राजिंदर सगड़, गुरबचन सिंह, अरविन्द भट्टी, राजेश कुमार रज्जा, हरजीन्दर सिंह रहमी, भानू प्रताप, अश्वनी कनोजिया, अशोक विरमानी, राजेश उपल, बाबा सुभाष, रामजी दास, शिबू चौहान, मनिंदर सिंह नामधारी, सुनील शुक्ला, संजीव सौदाई, करनेल सिंह ग़मबीर, धार्मिन्दर वर्मा,हरीश दुआ, कमल सिड़ाना, लक्मण टांक, पीटू गिल, नवनीष मल्होत्रा, हरविंदर राजा, सतीश शर्मा, गुरप्रीत कौर सिद्धू, यशपाल कपूर, पंकज शर्मा, विनय वर्मा,अमित टंडन, हरविंदर कौर सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com