Thursday, March 13

यूसीपीएमए के कैलेंडर को सोमवार को कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु की धर्मपत्नी एवं पार्षद ममता आशु और पार्षद सन्नी भल्ला की ओर से रिलीज किया गया

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- यूनाइटेड साइकिल एवं पार्टस मैन्यू्फैक्चरर एसोसिएशन (यूसीपीएमए) के कैलेंडर को कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु की धर्मपत्नी एवं पार्षद ममता आशु और पार्षद सन्नी भल्ला की ओर से रिलीज किया गया। गिल रोड स्थित यूसीपीएमए कार्यालय में साइकिल इंडस्ट्री के प्रमुख उद्यमियों ने भाग लेकर इस कैलेंडर को रिलीज किया।हर साल यूसीपीएमए की ओर से सभी सदस्यों को कैलेंडर भेजा जाता है। इसमें साइकिल इंडस्ट्री के उत्पादों की जानकारी सहित तिथियों पर दिन त्योहार प्रकाशित करवाए जाते हैं। इस दौरान एसोसिएशन के चेयरमैन जोगिदर कुमार भी मुख्य रूप से उपस्थित हुए। ममता आशु ने टीम यूसीपीएमए और एसोसिएशन के प्रधान डीएस चावला सहित हरसिमरजीत सिंह लक्की की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि दोनों ने कोविड काल के दौरान वैक्सीनेशन कैंप का बेहतर आयोजन कर लुधियाना के कई लोगों को वैक्सीनेशन करवाने में मदद की। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन का काम ही समाज के हितों के लिए काम करना रहता है। उन्होंने कहा कि डीएस चावला की देखरेख में 15 हजार डोज लगाकर यूसीपीएमए ने मानवता के लिए एक बड़ा काम किया। इस दौरान जोगिदर कुमार, जोगा सिंह, संजीव गुप्ता, हरसिमरजीत सिंह लक्की, गुरचरण सिंह जैमको, सतनाम सिंह मक्कड़, मनजिदर सिंह सचदेवा, रूपक सूद, विलायती राम, रजिदर सिंह सरहाली, वरूण कपूर मौजूद थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com