Wednesday, March 12

28वें धीआं दे लोहड़ी मेले पर किसानी संघर्ष में अपनी अलग पहचान बनाने वाली लाडो रानी का होगा गोल्ड मैडल से सम्मान

  • अंतर्राष्ट्रीय गायक कंवर गरेवाल का होगा विशेष सम्मान

लुधियाना (विशाल, राजीव) :- मालवा सभ्याचारक मंच पंजाब की मीटिंग मंच के चेयरमैन कृष्ण कुमार बावा,महिला विंग मंच की प्रधान बीबी बरजिंदर कौर पार्षद,चेयरपर्सन बीबी गुरप्रीत कौर सिदू व उप चेयरपर्सन बीबी दविंदर बसंत की प्रधानगी में हुई। जब कि मीटिंग में प्रसिद्व विद्वान संत भुपिंदर सिंह पटियाला वालों ने साहिबजादों की शहादत बारे अपने प्रवचन सांझें किए। बावा ने बताया कि 11 जनवरी को धीआं के 28वें लोहड़ी मेले पर किसानी संघर्ष में अपनी अलग पहचान बनाने वाली लाडो रानी को 101 वर्ष उम्र बिता कर हमारे बीच में से जाने वाली महान माता नसीब कौर की याद में गोल्ड मैैडल पहना कर सम्मानित किया जाएगा।बावा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय आर्टिस्ट कंवर गरेवाल ,जिन्होंने किसानी संघर्ष को बुलंदियों पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई,को मंच की तरफ से गोल्ड मैडल पहना कर सम्मानित किया जाएगा। इस मीटिंग में महासचिव रेशम सिंह सगू,रिंपी जौहर,बलजिंदर सिंह हूंजन,बलविंदर सिंह गोरा,गुरमीत कौर प्रचार सचिव,मनप्रीत कौर,गुरप्रीत कौर और अलका मल्हौत्रा शामिल हुए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com