Thursday, March 13

सीटी यूनिवर्सिटी के अफ्रीका और नार्थ ईस्ट छात्रों ने उत्साह के साथ मनाया क्रिसमस

लुधियाना (विशाल, अरुण जैन) : सर्दी के शुरू होते ही त्योहारों की रौनक शुरू हो जातीं है। ऐसे में सीटी यूनिवर्सिटी देश और विदेश के छात्रों के लिए एक घरेलू वातावरण प्रदान करना अपनी जिम्मेदारी समझती है। इसे ध्यान में रखते हुए, दक्षिण अफ्रीका, नाइजीरिया और नार्थ ईस्ट के छात्रों ने मिलकर ईसा मसीह के जन्म के प्रतीक क्रिसमस को मनाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस बार की खास बात यह थी कि स्कूल ऑफ डिजाइन एंड इनोवेशन के छात्रों ने जीसस क्राइस्ट को एक बच्चे के रूप में पालने में दिखाया और इसकी तैयारी एक सप्ताह पहले ही शुरू हो चुकी थी। कार्यक्रम का उद्घाटन सीटी यूनिवर्सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनबीर सिंह और सीटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ हर्ष सदावर्ती ने किया। छात्रों ने यीशु के जन्म की कहानियों को सुनाकर उत्स्व को आगे बढ़ाया और अफ्रीकी नृत्य और भोजन के साथ उत्स्व को समापन किया.इस अवसर पर मौजूद सीटी यूनिवर्सिटी के मैनेजिंग डिरेक्टर मनबीर सिंह ने कहा,.”यूनिवर्सिटी का माहौल एकता और अखंडता का है जिसमें सभी देशों और धर्मों के छात्र सभी त्योहार एक साथ मनाते हैं।” उन्होंने क्रिसमस की बधाई भी दी। सीटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. हर्ष सदावर्ती ने कहा, “क्रिसमस का उद्देश्य आपसी समझ, एकता और प्रेम का जश्न मनाना है। भगवान हमारे साथ हैं। भगवान की तरह हमें भी अपना जीवन दूसरों को समर्पित करना चाहिए। कार्यक्रम का आयोजन सीटी यूनिवर्सिटी के इंटरनेशनल स्टूडेंट्स राखी टेनी, मिस्टर टसर महा, खेतिसा पी. मोलापो, मिस एलिजाबेथ करिया द्वारा डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. सचिन शर्मा के नेतृत्व में किया गया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com