- नव वर्ष 31 दिसंबर को संकीर्तन सायं 7 से 10.30 बजे तक
लुधियाना (विशाल, रिशव )- लुधियाना के श्री सिद्ध पीठ श्री दण्डी स्वामी मंदिर में संकीर्तन सम्राट पं. जगदीश चंद्र कोमल जी की पुण्य तिथि वरदान दिवस के रूप में 29 एवं 30 दिसंबर को प.राज कुमार शर्मा जी की अध्यक्षता में मनाई जा रही है।प. राज कुमार शर्मा जी ने बताया कि 29 और 30 दिसंबर को वरदान दिवस और विशेष रूप से 31 दिसंबर को नव वर्ष का संकीर्तन होगा।उन्होंने कहा कि 29 दिसंबर को रात्रि 6:00 बजे से 9:30 बजे तक संकीर्तन होगा जिसमें भजन रसिक श्री बृजेंद्र शास्त्री जी मुजफ्फरनगर वाले अपनी मधुर वाणी से गुणगान करेंगे।इसी तरह 30 दिसंबर प्रातः 9:30 बजे से 12:30 बजे तक श्री बजेंद्र शास्त्री जी एवं श्री सिद्धपीठ सेवा परिकर द्वारा श्री माहराज जी एवं ठाकर जी का गुणगान किया जाएगा।सभी के लिए संकीर्तन और आरती के उपरान्त भोजन प्रशाद वितरित किया जायेगा।इसी तरह 31 दिसंबर को नव वर्ष के उपलक्ष्य में विशेष हरिनाम संकीर्तन सायं 7 से 10.30 बजे तक होगा।