- महा शिवरात्रि महोत्सव कमेटी ने की श्री राम भक्त हनुमान मंदिर में तैयारियों संबधी बैठक
लुधियाना (विशाल, मदनलाल गुगलानी)- महा शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की तरफ से 26 फरवरी 2022 को आयोजित होने वाली विशाल रथयात्रा की तैयारियों संबधी बैठक स्थानीय न्यू माधोपुरी स्थित श्री राम भक्त हनुमान मंदिर में रविकांत सेठ व श्रीमति संतोष कालड़ा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विशेष तौर पर शामिल हुए योगी भास्कर नाथ जी, पंडित सुरेश शडीलय , समाज सेवक विनोद कूद्र व पिंकी अरोड़ा उपस्थित हुए । बैठक को संबोधित करते हुए महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष नीरज वर्मा,महामंत्री अजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रवीण मल्हौत्रा,उपाध्यक्ष लवली थापर ने बताया कि रथयात्रा मार्ग पर घंटाघर चौंक व डिविजन न.3 चौंक में आसमान(क्रेन)से रथ पर विराजमान भगवान भोले नाथ को छप्पन भोग अर्पित होंगे। वही राजनितिकि,सामाजिक,धार्मिक व व्यापारिक संगठनों की तरफ से 251 स्थानों पर भक्तोंं के लिए भंडारों की व्यव्स्था होगी। उपचैयरमैन अमर टक्कर,वरूण मेहता,हैप्पी कालड़ा,प्रवक्ता अवनीश मितल ने बताया रथ यात्रा मार्ग पर स्कूली छात्र स्वच्छता का संदेश देते पोस्टर व बैनर लेकर जनमानस को स्वच्छ देश,स्वच्छ शहर व स्वच्छ घर व स्वच्छ नागरिक होने का का संदेश देंगे। इस दौरान श्री राम भक्त हनुमान मंदिर में रविकांत सेठ व श्रीमति संतोष कालड़ा ने बताया कि मंदिर सभा की तरफ से सैकड़ों भक्त शोभायात्रा में शामिल होगें । बैठक के दौरान भजन गायक बलबीर मानक,अमित आशु,नरेश शेरा,रशमी गुलाटी, महा शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की महिला सर्कीतन मंडल से सुमन शर्मा,ललिता ठाकुर ने भोले बाबा की स्तुति में भजन प्रस्तुत कर भाव विभोर किया। इस अवसर पर अश्वनी हिन्दू,राकेश कुमार,दविन्द्र कुमार,मुकल कुमार,पवन टंडन,हनी वर्मा,बिन्दू,सुभाष कुमार,अवतार कृष्ण वर्मा,चन्द्रन गगी,बबलू सुरी,विक्की चड्डा,अश्वनी महाजन,सौरव वर्मा,आशु हांडा,गौरव वर्मा,परमजीत गुलाटी,राहुल सूद,मनीष कुमार,शाम चोपड़ा,हैप्पी ढंड,योगेश जोशी,पयूष जैन,सुनील ल्हौत्रा,पंकज मल्हौत्रा,पार्थ वर्मा,संजीव गौरा,राजीव कालड़ा,शिव कुमार,दर्शन लाल प्रधान,रणजीत कुमार,प्रेम चंद्र राय,दीपक आन्नद्र,सुरेन्द्र बावा,प्रिसीपल दिनेश सेठ, महिला मंडल से सुमन सेठ,मोनिका मंहत,सुनीता रानी,पुमन रानी,ज्योति,कृष्मा रानी,उपासना गप्ता,रिटा कोचर,इन्दू शर्मा, वीना शर्मा,मोनिका भल्ला सहित अन्य भी उपस्थित थे ।