- राणा के कार्यकारी अध्यक्ष बनने हिमाचल के लोगो व राजपूत समाज में खुशी की लहर
लुधियाना (संजय मिका,विशाल) – वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डिंपल राणा को जिला कांग्रेस लुधियाना (शहरी) के कार्यकारी अध्यक्ष पद की कमान सौंपने से हिमाचल के लोगो व राजपूत समाज में खुशी की लहर दौड रही है इसी कडी के तहत हिमाचल प्रांतीय सभा गयासपुर-डाबा ईकाई की तरफ से शाम लाल डोगरा की अध्यक्षता में विधानसभा दक्षिणी के गगन नगर में डिंपल राणा को दौशाला देकर सम्मानित किया गया । डिंपल राणा ने हिमाचल प्रांतीय सभा के सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनका सौभागय है कि उन्हे कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर लुधियाना शहर में इतना मान सम्मान मिल रहा है । उन्होने हिमाचल प्रांतीय सभा के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि उन्हे आने वाली सभी समस्याओं को पहल के आधार पर हल किया जाएगा । उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी के नेतत्व में चल रही लोक हितैशी नितियों को घर-घर पहुंचाया जाएगा । शाम लाल डोगरा,मुकेश शर्मा ने कहा कि हिमाचल व राजपूत समाज के लोगो के लिए गर्व की बात है कि कांग्रेस ने डिंपल राणा को जिला कांग्रेस लुधियाना (शहरी) के कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर उन्हे उनके किए गए कार्यो के प्रति सम्मान दिया है । इस मन सम्मान के बदले में राजपूत समाज व हिमाचल के पंजाब में बसते लोग कांग्रेस के पक्ष में मतदान करके पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनाएगे । इस अवसर पर शाम लाल डोगरा,मुकेश शर्मा,प्यारा चंद्र शर्मा,गुरचरण घोना,अनुराग राणा,पुष्पिन्द्र शर्मा,विपन शर्मा,सुभाष कुमार,रणजीत सिंह,सोनी राणा हरबंस राणा,सुरिन्द्र शर्मा,विक्रमजीत रामा,विपन शर्मा,किशोरी लाल मिश्रा,तेजिन्द्र चहल,आशू राणा,अकाश तिवारी,रोशन लाल,नवनीश मल्हौत्रा व अन्य भी उपस्थित थे ।