Thursday, March 13

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में मिली जीत पंजाब में आप के सतासीन होने की पहली सीढ़ी : बग्गा

लुधियाना (संजय मिका,विशाल) –  चंडीगढ़ नगर निगम चुुनाव में आप की जीत की तरफ बढ़े कदम पंजाब में वर्ष-2022 में बनने वाली आगामी सरकार की नींव को मजबूत करने की प्रथम सीढ़ी साबित होंगे। उपरोक्त बयान आप के विधानसभा उतरी से उम्मीदवार चौधरी मदन लाल बग्गा ने वार्ड-89 में कपिल दियोल की अध्यक्षता में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय लोगो को संबोधित करते हुए दी । चंडीगढ़ में आप को रिवायती पार्टियो को पस्त करके हासिल हुई जीत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की नितियों को खुलल्म-खुल्ला परिणाम है। आप के पक्ष में मतदान कर चंडीगढ़ के लोगो ने परम्परागत राजनितिक दलों को संदेश दिया कि अब जनता झूठे वायदों पर विश्वास न करके वायदों पर खरा उतरने वाले ईमानदार लोगो को ही सता सौंपेगी। आगामी चुनाव में आप के पंजाब में सतसीन होने की शुरुआत अब चंडीगढ़ से हो चुकी है। इस जीत के बाद अगली बड़ी जीत पंजाब में आप के कदमों को चूमेगी। जनसंवाद कार्यक्रम के आयोजक कपिल दियोल बग्गा की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि पंजाब की जनता ने केजरीवाल की गारंटियों व नितियो से प्रभावित होकर आप को सता सौंपने का मन बना लिया बस घोषणा ही बाकी है। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com