Sunday, May 11

लुधियाना के श्री सिद्ध पीठ श्री दण्डी स्वामी मंदिर में आंखों का फ्री मेडिकल चेकउप कैम्प का आयोजन

  • 700 मरीजों की आंखों की जांच की गई,250 मरीजों का बीपी शुगर चेक की गई

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-लुधियाना के श्री सिद्ध पीठ श्री दण्डी स्वामी मंदिर में  आंखों का फ्री मेडिकल चेकउप कैम्प लुधियाना के डॉक्टर रमेश के सहयोग के साथ प. राज कुमार शर्मा जी की अध्यक्षता में लगाया गया। इस कैम्प में डॉक्टर रमेश सूपर स्पेशलिस्ट एंड लैंज़ सेंटर से आंखों के माहिर डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जांच की गई । जिसमे उनका चेकअप करके जिन मरीजों का ऑपरेशन होगा उनका सिद्ध पीठ  मन्दिर की तरफ से फ्री ऑपरेशन और ईलाज करवाया जाएगा। इस कैम्प आंखों के साथ आए हुए मरीजों का ब्लड शुगर बीपी भी चेक किया गया। कैम्प में 700 से ज्यादा मरीजों की आंखों की जांच की।।जिसमें से 250 लोगों को आपरेशन  को तारीक दी गई और 100 लोगों को एनके बनाकर दी जाएगी और 50 से जदा लोगों का (ई.एन.टी)के मरीजो की जाँच की गई ।डॉ सुरिंदर गुप्ता द्वारा 250 मरीजो की शुगर चेकउप की गई।इस अवसर पर चंदर मोहन जुनेजा,काले खान, बलविंदर गुप्ता, दिनेश जिंदल, जीत कपूर,प्रवीण गुप्ता, राजेश गाबा,रजिंदर नागपल,केवल कुमार,महिंदेर आनंद,ब्रिजमोहन डिंगरा,मोहित कुमार,रवि मलोहत्रा, ललित शर्मा, मुनीश वशिष्ट, सी ल गांधी , आशु शर्मा, मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com