Tuesday, May 13

श्री महावीर सेवक संघ के सहयोग से श्री गीता मंदिर विकास नगर में आज 1100 जरूरतमंद बच्चों को गर्म स्वेटर बांटे गए

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- श्री  महावीर सेवक संघ के सहयोग से श्री गीता मंदिर विकास नगर , पाखोवाल रोड में आज 1100 जरूरतमंद बच्चों को गर्म स्वेटर बांटे गए इस के साथ ही बाला जी आश्रम के करीब 300 बच्चों के लिए भी स्वेटर भेजे गए सबसे प्रथम बाला जी चौकी का अयोजन कर्म योगी संत कुलवंत भल्ला जी की अद्यक्षता में किया गया सूंदर भजन गाकर श्री बाला जी के चरणों में हाजरी लगाई गई। स्वेटर वितरण समारोह में पार्षद मनीषा कपूर, पार्षद बलजिंदर सिंह संधू, दिलराज सिंह, बनु बहल, इंदरजीत सिंह, धरमिंदर शर्मा पुलिस चौकी इंचार्ज,आदि उपस्थित थे इस अवसर पर प्रदीप ढल्ल महासचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि सभा का उदशेय हर सेवा नारायण सेवा है व हर जरूरतमंद की मदद करने के लिए यत्नशील रहती है केवल कृष्ण थमन प्रधान ने बताया कि यह सेवा पिछले 40 बर्ष से निरंतर चल रही है और मंदिर कमेटी की और से निर्धन बेसहारा लोगो की सहायता के तैयार रहती है ,संस्था की तरफ से प्रेम ठुकराल, नरेश थमन,सुनील सहगल के इलावा श्री गीता मंदिर कमेटी के प्रधान राम कृष्ण सलूजा, प्रदीप ढल्ल,पवन कांत वोहरा, सुखवर्धन जेटली,संजय कोहली, पवन अग्गरवाल, अरविंद अग्गरवाल उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com