लुधियाना (संजय मिका,विशाल) – परम पूज्नीय ब्रह्मलीन पं भीमसेन जी के आशीर्वाद से श्री हनुमान मंदिर सम्मेलन समिति की ओर से 35 वा तीन दिवसीय मानव कल्याण सम्मेलन का आयोजन नौलखा गार्डन स्थित हनुमान मंदिर में करवाया जा जा रहा है ! इसी के उपलक्ष्य में श्री दंडी स्वामी मंदिर से श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल के सेवक अश्विनी ग्रोवर केशव छाबड़ा जी द्वारा ठाकुर जी का गुनगाण किया गया ! इस मौके अश्वनी ग्रोवर जीने भजन गोविंद चले आओ गोपाल चले आओ गाकर सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया ! इस मौके श्री हनुमान मंदिर सम्मेलन समिति द्वारा आए हुए सभी मुख्य मेहमानों को सम्मानित किया गया ! इस अवसर पर पंडित राजेंद्र वशिष्ठ , पंडित दीपक वशिष्ठ , सोनू जुनेजा प्रधान , चंद्रमोहन , हरजिंदर कुमार , राजेश नौहरिया , प्रवीण गुप्ता , राम नारायण , कपिल जुनेजा मोनू आदि उपस्थित थे !
Related Posts
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
श्री शिव शक्ति मंदिर में देवशयनी एकादशी के उपलक्षय में श्री खाटू श्याम बाबा का भव्य संकीर्तन का किया गया आयोजन