- खुद आतंकियों की गोली का शिकार होने के कारण घायलों का दर्द समझ सकता हूँ-हनी महाजन
- कहा,राजनितिक बयान देने से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री घायलों को तुरंत प्रभाव से मुआवजा जारी करे
लुधियाना (संजय मिका,विशाल) – लुधियाना कोर्ट कम्प्लेक्स में हुए बम ब्लास्ट के बाद शिव सेना बाला साहेब ठाकरे युवा विंग के पंजाब प्रभारी हनी महाजन लुधियाना पहुँचे।सिविल,सीएमसी व् डीएमसी अस्पताल पहुंच कर जहाँ शिव सेना नेता हनी महाजन ने बम ब्लास्ट के घायलों का कुशलक्षेम जाना वहीं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।इस पश्चात स्थानीय जगराओं पुल के निकट श्री दुर्गा माता मंदिर के साथ श्री गीता भवन में शिव सेना बाला साहेब ठाकरे द्वारा प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई।पत्रकारवार्ता को सम्बोधित करते हुए शिव सेना बाल ठाकरे युवा पंजाब प्रभारी हनी महाजन ने कहा कि आज लुधियाना बम ब्लास्ट के घायलों का कुशलक्षेम जानने लुधियाना पहुँचा क्योंकि मैं खुद आतंकियों की गोलियों का शिकार हुआ हूँ इसलिए घायलों का दर्द समझ सकता हूँ।हनी महाजन ने विदेशों में सक्रिय खालिस्तानी आतंकियों,गैंगस्टरों व् नशे के सौदागरों के गठजोड़ पर बरसते हुए कहा कि यदि पिछले कुछ समय पहले की बात की जाए तो यह बात जो आज पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन कह रहा है कि इन तीनो समाज विरोधी ताकतों द्वारा मिलकर पंजाब के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है यह बात तो बहुत समय पहले ही साबित हो गई थी जब खालिस्तानी आतंकी संगठनों की शह पर गैंगस्टरों द्वारा पंजाब में टारगेट किलिंग हुई जिसमें वह खुद टारगेट हुए,आरएसएस नेता जगदीश गगनेजा,रविन्द्र गौसाई,हिन्दू नेता अमित शर्मा,दुर्गा गुप्ता,कामरेड बलविंदर सिंह,माता चंद कौर समेत विभिन्न धार्मिक शख्सियतों की हत्याएं करवा कर पंजाब के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया गया।हनी महाजन ने कहा कि लुधियाना कोर्ट कम्पलेक्स में बम ब्लास्ट होना पंजाब सरकार व् प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए जा रहे दावों की पोल खोलने का प्रमाण दे रहा है क्योंकि यह बम ब्लास्ट आज उस समय हो रहा है जब लगातार धार्मिक बेअदबी के बीच राज्य में पहले से अलर्ट जारी है।पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी व् पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू द्वारा बम ब्लास्ट के बाद राजनितिक बयान देने पर भी कड़ा अफसोस जाहिर करते हुए शिव सेना नेता हनी महाजन ने कहा कि आज समय पंजाब व पंजाबियों को बचाने का है न कि राजनीति करने का इसलिए मुख्यमंत्री चन्नी राजनीति करने की बजाय बम ब्लास्ट के घायलों को मुआवजा जारी करे साथ ही विदेशों में सक्रिय खालिस्तानी आतंकियों की शह पर पंजाब में आपसी भाईचारक साँझ व् स्थापित शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने के प्रयासों के खिलाफ ठोस कदम उठाएं।इस अवसर पर शिव सेना के पंजाब सरपरस्त अमर टक्कर,संगठन मंत्री राज कुमार,उपाध्यक्ष बॉबी मित्तल,मनी शेरा,प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा,प्रेस सचिव कमल सरोज,ट्रांसपोर्ट विंग प्रमुख मनोज टिंकू,युवा सेना महासचिव गौतम सूद,गुरदासपुर जिला अध्यक्ष शिवम ठाकुर,लुधियाना सिटी प्रमुख बसन्त भोला,देहाती प्रमुख शिवा शर्मा,उपाध्यक्ष राकेश देम,विजय भारद्वाज,दविंदर वर्मा आदि सदस्यगण मौजूद रहे।