- कहा, आप की सरकार बनने पर जनता के सुझावों पर होगा विधानसभा आत्म नगर में विकास
लुधियाना (विशाल, राजीव)- पंजाब में आप की सरकार बनने पर विधानसभा आत्म नगर में जनता की सिफारिश पर विकास करवा कर पिछले 10 वर्ष से सता सुख हासिल करने वाले विधायक की नालायकी के चलते विकास के रुप में पिछड़े इस विधानसभा क्षेत्र को राज्य का माडल विधानसभा क्षेत्र बनाएंगे। उपरोक्त जानकारी विधानसभा आत्म नगर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुलवंत सिंह सिद्धू ने वार्ड-41 के कोट मंगल सिंह में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए दी। स्थानीय लोगो की तरफ से क्षेत्र के विकास के लिए मिले सुझावों को विधानसभा आत्म नगर के लिए तैयार होने चुनाव घोषणा पत्र में शामिल करने बारे बताते हुए कुलवंत सिद्धू ने कहा कि स्थानीय विधायक सिमरजीत बैंस को आत्म नगर की जनता ने दो बार भारी मतों से विधानसभा में भेजा था। मगर इस क्षेत्र से मौजूदा विधायक की मुख्यमंत्री बनने की लालसा ने जनता की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। परिणाम स्वरुप विधानसभा आत्म नगर विकास के रुप में पिछड़ता ही गया। विधायक जनता की उम्मीदो पर खरा नहीं उतरे। जनसंवाद कार्यक्रम के आयोजक सीनीयर आप नेता अमृतपाल कलसी, वार्ड अध्यक्ष रविन्द्र बौबी,जगतार सिंह कोटिया वाले ने कहा इस बार विकास से पिछड़े उक्त क्षेत्र की जनता ने इस बार झाड़ू के पक्ष में मतदान करने व कुलवंत सिद्धू को विधानसभा में भेजने का मन बना लिया है। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष जगदीप रिंकू, अतुल शर्मा, टोनी दहेला, जगदीप सोखी, गुरदीप सिंह, कृपाल सिंह सहित स्थानीय निवासी भी उपस्थित थे ।