- घर में तुलसी की उपस्थिति से नकारात्मक शक्तियों से होती है रक्षा : बवेजा
लुधियाना (विशाल, रिशव )- महादेव सेवा दल ने स्थानीय टिब्बा रोड स्थित गौशाला में तुलसी पूजन व गौसेवा कर तुलसी दिवस मनाया। सर्वप्रथम चेतन बवेजा ने समूह सदस्यों सहित महादेव सेवा दल के मुख्य पुजारी पंडित मनीष शास्त्री जी की तरफ सेे उच्चारित मंत्रो के बीच तुलसी पूजन व परिक्रमा कर आरती उतारी। बवेजा ने तुलसी दिवस पर सनातन धर्म के हर घर में तुलसी पूजन का आहवान करते हुए कहा कि सनातन धर्म की भावी पीढिय़ो को धर्म के साथ जोडऩे के लिए 25 दिसम्बर को तुलसी पूजन कर अपने बच्चों को सनातन धर्म की पूज्नीय तुलसी के महत्व से अवगत करवाएं। तुलसी के धार्मिक व वैज्ञानिक तथ्यों का वर्णन करते हुए उन्होने कहा कि जिस घर में तुलसी का नियमित रुप में पूजन होता है। उस घर में हमेशा सुख-शांति का निवास रहता है। घर में तुलसी की उपस्थिति से नकारात्मक शक्तियों एवं बुरे विचारों से रक्षा होती है। वैज्ञानिकों के अनुसार तुलसी के पतों का सेवन करने से औषधियों की जरुरत नहीं पढ़ती। इस अवसर पर महादेव सेवा दल के मुख्यपुजारी पंडित मनीश शास्त्री, जतिन्द्र गोरियन, बन्नी बवेजा,बलदेव भोला, तरुण कुमार, आशू राणा, मंगल यादव व अन्य भी उपस्थित थे।